अल्मोड़ा…लाइट जाते ही थम जाती है अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय की जीवन रेखा, सामाजिक कार्यकर्ता पांडे ने चिकित्सा निदेशक, सीएमओ च विद्याुत अधिकारियों तक पहुंचाई बात

अल्मोड़ा। इन दिनों जिले की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है। पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के मरीजोंं का हाल बुरा है, वहीं विद्युत की नियमित उपलब्धता न होने से चिकित्सालय के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सालय में पर्याप्त कैपेसिटी का जनरेटर उपलब्ध नहीं हैं, यहां पर 125 kVA का जनरेटर लगा हुआ है जो कि पर्याप्त नही है। लाइट न होने पर एक्सरे मशीन काम नही करती है। जिसकी क्षमता 160 kVA है जिसे वर्तमान जनरेटर से चलाया नही जा सकता। कल भी जब विद्युत कट था तब अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा, बाद में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने इस समस्या को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया।

ज्ञान—ध्यान : जन्म कुण्डली में छिपे होते हैं गहरे राज,जानें प्रारब्ध से कैसे प्रभावित होता है हमारा जीवन, क्या करें अच्छे दिनों के लिए

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

जिसके फलस्वरूप विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुराने कलक्ट्रेट भवन के पास लाइन में खराबी आयी थी, जिसके बाद लाइन दुरुस्त की गई। इसके बाद लोगों के एक्सरे व दूसरे टैस्ट हो सके। इस बीच अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुसुमलता को भी घटना की जानकारी दी गयी, साथ ही साथ चिकित्सालय परिसर में तम्बाकू व बीड़ी, सिगरेट, व गुटका थूकने पर जुर्माना लगाने का अनुरोध किया। संजय पांण्डे ने कहा कि चिकित्सालय एक मंदिर है हम सब को मिलकर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

नैनीताल…दुस्साहस : युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर कर रहे ब्लैक्मैल

सार्वजनिक स्थानों व उसके आसपास के क्षेत्रो को तम्बाकू मुक्त करने की सरकारी पहल का स्वागत करते हुए सामाजिक पांण्डे ने कहा कि चिकित्सालयों में भी इस नियम का पालन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि केवल नारों से काम चलने वाला नही है बल्कि इसे सख्ती से रोकने की जरूरत है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने आज उत्तराखंड की स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर सैलजा भट्ट से फ़ोन पर बात कर अल्मोड़ा जिले कि समस्याओ से अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

उत्तराखंड…गुड न्यूज :  उत्तराखंड के 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट, 10-10 हजार रुपये देगी केन्द्र सरकार

इस पर स्वास्थ्य निदेशक ने बताया की प्रत्येक अस्पताल में हमेशा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो इसका प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सालय में रोगियों को टेस्ट की कोई परेशानी नही होनी चाहिए। संजय पांण्डे ने बताया कि अल्मोड़ा जिले चकित्सालय में बेहोश करने की कोई भी मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण गले का जटिल ऑपरेशन जिला अस्पताल में अभी नहीं किया जा सकता है। क्योंकि गले के ऑपरेशन के लिए मरीज को बेहोश करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

नैनीताल…आर्डर—आर्डर : मां, भाई और गर्भवती भाभी के हत्या में मृत्युदंड पाए दोषी की सजा हाई कोर्ट ने की निरस्त, कहा—दोबारा सुना जाए केस

जिसके लिए बॉयलमशीन प्रयोग की जाती है। जिसके लिए मरीज को रेफर कर दिया जाता है,सेनेटाइजर मशीन भी खराब है जिससे वार्ड में भर्ती मरीजों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। डॉक्टर सैलजा ने फोन पर बताया कि नए जनरेटर व अन्य उपकरणों की खरीद के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करेंगी की वो जिलाधिकारी से इस संबंध में बात कर के इस पर त्वरित कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *