जयराम के ऐलान @ रामपुर बुशहर : शहर की पीएचसी अब होगा सीएचसी, खोपड़ी परशुराम गेट और बजीरवावड़ी में सब्जी मंडी का निर्माण शीघ्र, ननखरी को मिला अग्निशमन केंद्र व लोनिवि डिवीजन

रामपुर बुशहार। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर बुशहर से शिमला के लिए उड़ान भर ली है। यहां लवी मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने इशारों ही इशारों में रामपुर में नए युग के शुभारंभ के लिए लोगों का आहृवान कर दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम में करोड़ों रूपये की विकास योजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास तो किया ही रामपुर के लोगों को कई तोहफे भी दिए। तमाम शंकाओं और आशंकाओं के बीच सीएम का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न होने पर रामपुर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान स्थानीय विधायक व अल्रन्य कई कांग्रेसी नेता बाजार में घूमते नजर आए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूरे प्रदेश में समान विकास को तरजीह देती है। इसीलिए आज पूरे प्रदेश में उनकी सरकार समान रूप से लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उनकी सरकार कृत संकल्प हैं।

उन्होंने कहा कि रामपुर में भी विकास की नई कहानी शुरू की होनी चाहिए। उनकी सरकार ने भेदभाव के बिना रामपुर के लिए योजनाएं तैयार कीं। अब रामपुर में इस सभा में उपस्थित महिला शक्ति को देखकर लग रहाहै कि यहां नए युक का सूत्रपात होने जा रहा है।


सीएम ने खोपड़ी में दस लाख की लागत से परशुराम द्वार बनाने का ऐलान किया। हाल ही में बनीं चार पंचायत फुंजा, सनारथा, मशनू और गान्हवी के लिए उन्होंने 11—11 लाख रूपये देने का ऐलान किया। ताकि यहां मूलभूत ढांचा खड़ा किया जा सके।


सीएम ने रामपुर के पीएचसी को सीएचसी का दर्जा देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि खनेरी चिकित्सालय में जल्दी ही अत्याधुनिक एक्स रे मशीन स्थपित की जाएगी। इसके अलावा यहां चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार गंभीर है और यहां शीघ्र ही यहां चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी। उन्होंने सभी महिला मंगल दलों को प्रति दल 15 हजार रूपये देने का ऐलान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल


उन्होंने रामपुर की सड़कों की मरम्मत के लिए साठ लाख रूपये देने का ऐलान भी किया। बजीर बावड़ी सब्जी मंडी के निर्माण पर उन्होंने कहा कि यह काम जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के आयोजन स्थल की तलाश के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जिसकी सिफारिश पर लवी मेला मैदान तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा उजागर, प्रदेश में राम विरोधी को लड़ाया राज्यसभा चुनाव, सुक्खू फ्लॉप मुख्यमंत्री: बिंदल


सीएम ने ननखरी में अग्निशमन विभाग का केंद्र और पीडब्ल्यूडी का डिवीजन देने की घोषणा भी की। इसके अलावा खोलीघाट में लोनिवि का एक सब डिवीजन खोलने का भी उन्होंने ऐलान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: धर्मपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में मची चीख-पुकार

उन्होंने सनारथा हाईस्कूल को उच्चीकृत करके वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाने की भी घोषणा की।
सीएम ने इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा को दोबारा से सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी एकजुट होकर जनता के बीच जाना होगा। ताकि सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *