सोलन न्यूज : यूरो किड्स प्ले स्कूल में नन्हे -मुन्नों ने मनाई ​हर्बल होली, खूब झूमे

सोलन। कोटलानाला स्थित यूरोकिड्स प्लेस्कूल में होली उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सभी बच्चों ने अध्यापिकाओं इस उत्सव को की देखरेख में होली खेलकर मनाया।

सभी बच्चों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली मनाई, वहीं अध्यापिकाओं ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की मुबारक दी। सभी बच्चों ने एक दूसरे को “हैप्पी होली” कहते हुए रंग लगाया। स्कूल प्रबंधन की ओर से नन्हें मुन्हे फूल की तरह कोमल बच्चों की त्वचा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विषेश तौर पर हर्बल रंगों का प्रयोग किया।

जिससे कि नन्हें मुन्हे बच्चों के स्वास्थ्य को कोई हानि न पहुंचे। आज की होली उत्सव में पानी का प्रयोग भी नहीं किया गया, इस प्रकार पानी की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया। स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित वहल ने सभी बच्चों को होली पर्व की महत्ता की जानकारी दी।

शिवेन, युवान, आशिया,सरिन, जैनिस, अदवेता, अयांश, गाम्या, नामव, शार्बिल, इव्यान, समदर्श, अद्‌वित, धृति, कान, मेधाश, सारिका, शिवोम, वान्या वैदेही, वानी, विरांशी हर्ष, आदिती, आर्यबीर, आयुष्मान, अधन्चेष, आइबिक, अनेय, अराध्या, भातिन, गौरोश नाथरा परिनीती, सात्तिक, शौर्यवीर, याशिका बच्चों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *