देहरादून न्यूज : पीएम आवास योजना पंजीकरण का झांसा देकर महिला दस्तावेजों पर ले लिया लोन

देहरादून। एक गरीब महिला का पीएम आवास योजना में पंजीकरण कराने का झांसा देकर उसके दस्तावेजों पर बैंक से लोन लिया गया। महिला ने पुलिस में तहरीर दी तो केस दर्ज नहीं किया गया। तब कोर्ट का सहारा लिया।

कोर्ट के आदेश पर अब पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ब्राह्मणवाला निवासी शहाना परवीन ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी फिरोज ने धोखे से उनके नाम पर लोन लेकर ठगी की। शहाना का कहना है कि फिरोज बीते 12 मई को उनके घर पर आया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका पंजीकरण करने की बात कही। उनका मोबाइल लेकर उसमें एक एप डाउनलोड किया। इसके बाद फिरोज ने महिला को बैंक ले जाकर उनके दस्तावेजों को सही करवाया। इस बीच शहाना से फिरोज ने कहा कि दुबई से वह कुछ पैसे मंगवा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

उनका बैंक खाता बंद है, इसलिए उनके खाते का उपयोग करना पड़ेगा। शहाना के खाते में 82,126 रुपये जमा होने का मैसेज आया। फिरोज ने इस राशि में से कुछ पैसे अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन खाते में आई पूरी रकम ट्रांसफर कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ

महिला को बैंक जाकर पता लगा कि उनके बैंक खाते पर लोन लिया गया। जिसकी दो साल तक 6400 रुपये किश्त चुकानी होगी। जिससे शहाना को गहरा आघात लगा। शहाना ने फिरोज और उसके परिवार में शामिल मशरूफ बेग से इस बारे में शिकायत की।

आरोप है कि उन्होंने धमकाया और गालियां दीं। इस पर शहाना ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अदालत ने आदेश दिया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *