धर्मशाला न्यूज: अवैध रूप से रह रहे विशेष समुदाय के बाहरी लोगों से स्थानीय निवासी चिंतित
धर्मशाला। देहरा विधानसभा क्षेत्र के थाना क्षेत्र हरिपुर में अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों के प्रति स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की और पुलिस थाना हरिपुर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। लोगों का कहना है कि कुछ महीनों से क्षेत्र में बाहरी लोगों ने रहना व छोटे-छोटे कारोबार में शामिल होना शुरू किया है। इनकी ऐसी गतिविधियों से प्रतीत होता है कि यह एक योजना के तहत ऐसा कर रहे हैं।
ऐसे अनजान लोगों को संदिग्ध रूप से अपने आसपास देखकर स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल है। व्यापार मंडल हरिपुर के प्रधान अतुल महाजन ने कहा कि एक समुदाय विशेष के लोगों की गतिविधियां हमारे यहां अचानक से बढ़ गई हैं, जिससे सभी लोग व व्यापारी वर्ग चिंतित है। उन्होंने कहा कि जब तक इन अवैध तरीके से रह रहे लोगों की जांच-पड़ताल सही व संतोषजनक तरीके से नहीं हो जाती, तब तक इनको यहां रहने की अनुमति न दी जाए।
लोगों के साथ पुलिस प्रशासन को मिलने गए डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि देश का संविधान किसी को भी कहीं भी जाकर रहने व कारोबार करने का अधिकार देता है, लेकिन इसके लिए पुलिस के सत्यापन की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि सत्यापन सिर्फ इनकी स्थाई रिहाइश का ही न हो बल्कि पुलिस इस बात की भी जांच करे कि कहीं ऐसे लोग किसी उद्देश्य के लिए किसी योजना के तहत तो नहीं आ रहे हैं और ऐसा करने के लिए कहीं इन्हें आर्थिक प्रोत्साहन तो नहीं मिल रहा है।
इनके बैंक खातों की भी जांच की जाए। वहीं लोगों ने कहा कि इससे पहले भी देश व प्रदेश में ऐसे अवैध तरीके से रह रहे लोगों ने अपने पांव जमाने के बाद कई आपराधिक व असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया है। इस मौके पर पंचायत प्रधान राकेश कुमार, लंबरदार संदीप शर्मा, पूर्व व्यापार मंडल प्रधान देसराज, निर्मल सिंह, बंटी शर्मा, विजेंद्र गुलेरिया, डॉ. योगेश रैना, डॉ. अरविंद शर्मा, हरपाल गुलेरिया, नरेंद्र रैना, देसराज शर्मा आदि मौजूद रहे।