7 जून 2021, सोमवार का पंचांग और भोलेनाथ के भजनों को सुनकर दिन बनाएं शुभ
7 जून 2021, सोमवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, आयनः- उत्तरायण, ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु, मासः- ज्येष्ठ माह, पक्षः- कृष्ण पक्ष, सूर्योदयः- प्रातः 05:14:52, सूर्यास्तः- सायं 06:46:39, जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव की कृपा बरसती है ।
तिथिः- द्वादशी तिथि 09:18:39 बजे तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि
तिथि स्वामीः- द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं। नक्षत्रः- भरणी नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक। नक्षत्र स्वामीः- भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र जी हैं ।
योगः- शुभ अतिगण्ड पूर्ण रात्रि तक । गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:20:00 A.M से 02:04:00 A.M तक दिशाशूल: आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पी कर जाए।। राहुकालः- आज का राहुकाल 01:58:00 P.M से 03:33:00 P.M तक तिथि का महत्वः- यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
सोमवार की प्रात: भोलेनाथ को यूं करें प्रसन्न
सोमवार भक्ति – सुबह सुबह इस वंदना को सुनने से शिव जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामना पूरी करते है
आज का इतिहास
1539- बक्सर के निकट चौसा की लड़ाई में अफगान शेरशाह सूरी ने मुगल बादशाह हुमायुं को हराया।
1631- मुगल बादशाह शाहजहां की बीबी मुमताज बेगम की बुरहानपुर में 39 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई।
1692- जमैका में भूकंप में तीन हजार लोगों की मृत्यु हो गई।
1893- महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रिका में प्रथम बार सविनय अवज्ञा का प्रयोग किया।
1928- बेटिकन सिटी पूर्ण संप्रभु राष्ट्र बना।
1966- पूर्व अभिनेता रोनल्ड रीगल ने राजनीति में प्रवेश किया और कैलिफोर्निया के गवर्नर निर्वाचित हुए। बाद में वे अमेरिका के राष्ट्रपति बने।
1989- भारत के दूसरे उपग्रह भास्कर प्रथम का सोवियत रॉकेट से प्रक्षेपण किया गया।
1999- इंडोनेशिया में 1955 के बाद पहली बार लोकतांत्रिक चुनाव हुआ।
2008- अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने स्टेम सेल के अनुसंधान को मंजूरी देने के विरुद्ध दूसरी बार विटो का प्रयोग किया।
जन्म
1914 – ख़्वाजा अहमद अब्बास – फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक
1974 – महेश भूपति – भारत के टेनिस खिलाड़ी
निधन
1631: मु्ग़ल बादशाह शाहजहाँ की बीबी मुमताज़ बेगम की मृत्यु हो गई।
1954: अंग्रेज़ गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक एलेन ट्यूरिंग का निधन हुआ वो थे।
2002: फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति बी डी जत्ती का निधन
खाद्य सुरक्षा दिवस – भारत
झंडा दिवस – पेरू
पत्रकार दिवस – अर्जेंटीना
संघ विघटन दिवस – नॉर्वे का स्वतंत्रता दिवस