ये कैसा कानून…जनसुनवाई में हत्या के लिए दोषी पाए गए व्यक्ति को जिंदा जला डाला, पुलिस ने कब्र से निकाली 90 प्रतिशत जली लाश

असम। नगांव के बोर लालुंग इलाके में शनिवार को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया।

पिथौरागढ़… दुस्साहस : थल में पुलिस कर्मियों को पीटा, आरोपी व्यापारी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक एम दास ने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि एक जनसुनवाई में एक व्यक्ति को हत्या का दोषी पाए जाने के बाद जिंदा जला दिया गया और बाद में उसके शव को दफना दिया गया। शव बरामद कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।”

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

उत्तराखंड… ब्रेकिंग न्यूज : सुरकंडा देवी रोपवे बीच रास्ते में बंद, विधायक किशोर उपाध्याय सहित 50 यात्री आधा घंटे तक फंसे रहे


पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पहचान बोर लालुंग गांव निवासी रंजीत बोरदोलोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इलाके में एक महिला की कथित हत्या के लिए उस व्यक्ति को कथित तौर पर जलाया गया।

उत्तराखंड… वन विभाग में रेंजर व लिपिकों के तबादले

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट की देखरेख में जमीन से खुदाई करके शव निकाला गया। शव 90 फीसदी जली हालत में बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *