हल्द्वानी…धोखाधड़ी : पीलीकोठी स्थित मानस श्री म्युच्अल फंड पर लगे लाखों की धोखाधड़ी के आरोप, केस दर्ज

हल्द्वानी। पीलीकोठी स्थित मानस श्री म्यूचुअल बैनिफट निधि लिमिटेड कम्पनी पर उपभोक्ताओं की जमा धनराशि हड़पने का आरोप लगा है। इस मामले में एक महिला उपभोक्ता ने अपनी व अपने क रिश्तेदार की साढ़े तीन लाख से अधिक की धनराशि हड़पने का आरोप लगाते हुए मुखानी पुलिस थाने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ रोड, सत्या विहार निवासी दीपा मेवाडी मानस म्यूच्वल बैनिफट निधि लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर चन्दन सिंह मेहता के कहने पर अपने अच्छे ब्याज के आश्वासन पर अपने जीवन भर की कमाई के पांच लाख रूपये वर्ष 2019 में फिक्स डिपोजिट कराए थे। जिसकी मैच्योरिटी 14अगस्त 2021 को पूरी हो चुकी है। जब दीपा ने कंपनी से उक्त 5 लाख निकालने चाहे तो कंपनी ने धनराशि को रिइनवेस्ट करने के लिए कहा।

उक्त धनराशि का ब्याज 47500 रूपये दीपा के खते में डाल दिया गया। लेकिन दीपा का मूलधन उसे वापस नहीं किया गया। कम्पनी के मुख्य डायरेक्टर नितिन कुमारिया एवं डायरेक्टर चन्दन सिंह मेहता कुछ समय बाद एवं किस्तों में भुगतान करने के आश्वासन तो लिखित में दिया लेकिन 70 हजार रूपये नितिन द्वारा और 2 लाख रूपये चन्दन सिंह मेहता द्वारा उसके खाते में डाला गया।

शेष धनराशि के भुगतान की मांग करने पर नितिन कुमारिया एवं चन्दन मेहता आज कल का आश्वासन ही देते रहे। अब चार माह बाद भी उसे भुगतान नहीं किया गया है।
यहीं नहीं दीपा के रिश्तेदार कमलुवागांजा निवासी टीकम सिंह मेवाडी ने मानस श्री निधि लिमिटेड में 2020 से दो हजार रूपये की आरडी खोली थी, जिसमें 18 हजार रूपये जमा हो चुका है।

इस धनराशि को देने से भी कंपनी आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं दे रही है। पिछले चार महीनों से उपभोक्ताओं के फोन व एसएसएस रिसीव भी नहीं किए जा रहे हैं। दीपा मेवाड़ी की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *