मंडी…राजनीति:बल्ह घाटी के भीखम राम और जय वर्धन नायक को बसपा ने जिला सचिव की सौंपी कमान
मंडी (सुरेंद्र कुमार) ।मंडी में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि बल्ह घाटी के भीखम राम पूर्व प्रधान कसारला पंचायत व जय वर्धन नायक, पूर्व पंच ग्राम पंचायत मलथेहड को जिला सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई । यह जिम्मेदारी नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष, प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोकसभा क्षेत्र और एडवोकेट नरेंद्र कुमार, प्रभारी जिला मंडी के दिशा निर्देश पर सौंपी गई ।
रमेश कुमार ने जिला मंडी में बसपा के बढ़ते कुनबे के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जमीनी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की जनता बदलाव के मूड में आ गई है और बसपा कार्यकर्ता जमीनी स्तर से जुड़कर पार्टी को हिमाचल प्रदेश की सत्ता में स्थापित करने का जोरदार संघर्ष कर रहे हैं
प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव ने कहा की भीखम राम और जय वर्धन नायक ने साहब कांशी राम के साथ जुडकर बल्ह घाटी में पार्टी के हाथी निशान वाले झंडे को हमेशा ईमानदारी, कर्मठता, कर्तव्यनिष्ठता और जुझारूपन के साथ हमेशा ऊंचा उठा कर रखा है उन्होंने जिला सचिव बनने पर बधाई देते हुए कहा संगठन के विस्तार से सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के अभियान को तेज गति मिलेगी ।
भीखम राम और जय वर्धन नायक ने नारायण आज़ाद प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया प्रदेश महासचिव, प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव व प्रभारी मंडी लोक सभा क्षेत्र, एडवोकेट नरेंद्र कुमार, प्रभारी जिला मंडी, हरदेव सिंह, महासचिव जिला मंडी और मोहन सैनी प्रभारी बल्ह विधानसभा क्षेत्र का नई जिम्मेवारी देने पर आभार व्यक्त किया।