काम की खबर : आज से सुबह आठ से शाम पांच बजे तक खुलेंगे बाजार, आराम से करें खरीददारी, इन नियमों का रखें ख्याल
हल्द्वानी। गत हफ्ते के कोविड कर्फ्यू का आज अंतिम दिन है। कल सुबह 6 बजे से अगले हफ्ते का कोविड कर्फ्यू शुरू होगा कई राहतों के साथ…। वैसे आज गत हफ्ते के कोविड कर्फ्यू के अंतिम दिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बाजार खुलेंगे। कल सुबह से हफ्ते में पांच दिन यानी शनि और रविवार को छोड़कर बाजार खुलेंगे। हां रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बीच सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बाजार खुलेंगे। आज भी सुबह आठ बजे बाजार खुल गए हैं।
रेस्टोरेंट, ढाबे, होटेल आदि भी कल से विधिवत खुलेंगे लेकिन डायनिंग हॉल में उन्हें कुल सीटों के पचास प्रतिशत के हिसाब से सिटिंग प्लान बनाना होगा। स्कूल, स्टेडियम, जिम, शांपिंग मॉल, खेल मैदान, मनोरंजन पार्क थियेटर आदि अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इस बीच बाजार जाने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क लगाना भी अनिवार्य वर्ना आपका चालान काटा जा सकता है। हां एक बात और आवश्यक काम न हो तो बाजार में जाकर भीड़ का हिस्सा न बनें… क्योकि कोरोना अभी गया नहीं उसकी वापसी का अंदेशा लगातार बना हुआ है…
क्या हैं अगले हफ्ते के कोविड कर्फ्यू के नियम व शर्तें जानने के लिए पढ़ें यह खबर….
ब्रेकिंग उत्तराखंड : सरकार ने जारी की 22 से 29 जून के अनलॉक वीक की एसओपी, पढ़ें पूरी गाइड लाइन