सितारगंज… कामयाबी : किशोरी के अपहरण का आरोपी शादीशुदा युवक मुरादाबाद से गिरफ्तार
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। किशोरी को बहलाफुसला कर भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके से अपहृत किशोरी भी बरामद कर ली गई।
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाले केशव जो पहले से शादीशुदा है उसकी 15 वर्षीय बेटी को 28 जून को भगा ले गया। इस संबंध में सम्बन्ध में पुलिस ने केशव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। थाने से टीम गठित कर किशोरी की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
गठित टीम द्वारा आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर जनपद बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद व जनपद रामपुर में लगातार बरामदगी के प्रयास किए गए।
मुखबिर की सूचना 9 जुलाई को अपहृता को रोडवेज बस स्टैंड, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद से अभियुक्त केशव कुमार निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम सहायपुर, पोस्ट सरदार नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद किया गया। इसके बाद मुकदमे में धारा 366/376(3) पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
बरामदगी करने वाली टीम में चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी सिडकुल, कमलनाथ गोस्वामी, ज्योति शर्मा, भूपेंद्र राम शामिल रहे।