उत्तराखंड …कोरोना : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र व डॉक्टर कोविड पॉजिटिव
श्रीनगर गढ़वाल। कोविड की तीसरी लहर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं एमबीबीएस छात्र ही कोविड पॉजिटिव निकल रहे हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में कोविड पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण अन्य कर्मचारियों एवं डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है। रविवार को आरटीपीसीआर जांच में मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर एवं दो एमबीबीएस छात्र कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। जबकि नौ लोग अन्य स्थानों से पॉजिटिव आये है। बेस अस्पताल के पीआरओ अरूण बड़ोनी ने बताया कि पैथोलॉजी लैब से एक सीनियर डॉक्टर पॉजिटिव आये हैं।
जबकि एक एनेस्थिसिया विभाग का जूनियर डॉक्टर एवं इंटर्नशिप कर रहा डॉक्टर पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि एक छात्र व एक छात्रा भी एमबीबीएस की पॉजिटिव आयी है। जबकि श्रीनगर सहित अन्य स्थानों के लगभग नौ लोग कोविड पॉजिटिव आये हैं। सभी को होम आईसोलेट किया गया है। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में मात्र एक मरीज कोविड वार्ड में भर्ती है।