उत्तराखंड… संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पड़ा मिला दो दिन से लापता मेडिकल स्टोर संचालक का शव

रुद्रपुर। खटीमा में पकड़िया के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मेडिकल स्टोर संचालक का शव मिला है। वह एक सितंबर लापता था। मोबाइल फोन के लोकेशन से पुलिस ने शव बरामद किया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है।

इस्लामनगर वार्ड संख्या पांच निवासी 24 वर्षीय मोनिस उर्फ यामीन पुत्र मोहम्मद अशरफ बनबसा में जनता मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। परिजनों का कहना है कि एक सितंबर को मोनिस मेडिकल स्टोर पर गया था।

शाम को साढ़े चार बजे मोनिस अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने कॉल भी रिसीव नहीं की। मोनिस को अपनी रिश्तेदारी के अलावा अन्य जगह भी तलाश करने के बद आखिर परिजन पुलिस के पास पहुंच। उन्होंनेे शुक्रवार को मोनिस की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी।

एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद से ही मोनिस की तलाश की जा रही थी। मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली गई जो पकड़िया बंगाली कॉलोनी के जंगल में आई।

घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो वहां मोनिस बाइक के पास संदिग्ध अवस्था में मृत अवस्था में मिला। घटनास्थल झनकईया थानाक्षेत्र होने के कारण आगे की जांच झनकईया पुलिस कर रही है। मामले की जांच कर रहे थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिस स्थान पर शव व बाइक मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रसिद्ध श्री लोहाखाम धाम  मैं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ  

उस जगह की घेराबंदी कर दी गई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है। मृतक अविवाहित था वह चार भाईयों में सबसे छोटा था।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *