नालागढ़… #दावा : 13 साल से हो रहा था मेरी बहन का मानसिक व शारीरिक शोषण: पटियाला की नहर में मृत मिली नालागढ़ की महिला के भाई का दावा

नालागढ़। नालागढ़ की वंदना का शव पंजाब की पटियाला नहर में मिलने के बाद बुधवार को ऊना से मृतका के परिवार पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप जड़े। मृतक वंदना के भाई वरूण केडिया व नेहा केडिया ने कहा कि समाज में नाक बचाने की हमारी सोच ने हमसें वंदना को छीन लिया।

उत्तराखंड … #कोरोना ब्रेकिंग : आज इस जिले में फूटा फूटा कोरोना बम, एक ही जिले में 19 नए रोगी मिले, प्रदेश में दस मरीजों ने की घर वापसी

वरूण ने बताया कि वर्ष 2008 में वंदना की शादी के बाद ही उसके पति व ससुरालियों ने इसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। वंदना के दो बच्चों और उसकी दैनिक जरूरतों को माता पिता पिछले कई सालों से पूरा कर रहे थे। दोनों बच्चों की डिलवरी से लेकर उसकी चिकित्सा जरूरतों का निर्वहन परिवार कर रह था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

रामपुर बुशहर… #छात्र राजनीति : कालेज की साईंस एसोसिएशन का गठन, सुजल उपाध्यक्ष चुने गए, अश्विनी बने महासचिव


वंदना के ससुराल वाले उसे बार—बार बच्चों को लेकर नालागढ़ से चले जाने को कहते थे और बेटे की दूसरी शादी करने की बात करत थे। 14 नवंबर को ससुराल पक्ष ने उसकी गुमशुदा होने की जानकारी दी। हमारे बार बार बोलने के बाद ही वंदना के पति ने नालागढ़ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन उसकी तलाश करने में कोई सहयोग नहीं दिया।

नई दिल्ली… #राहत : कैबिनेट में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मंजूरी, मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन

वरूण ने बताया कि बच्चों से उन्हें पता चला कि पिछली रात वंदना के पति ने उससे मारपीट भी की थी। वंदना की तलाश में माता पिता व उसने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन ससुराल पक्ष ने कोई सहयोग तक नहीं किया। पटियाला नहर में वंदना का शव मिलने के बाद पति और ससुरालियों ने उसकी शिनाख्त तक नहीं की। यह लोग बार बार बोलते रहे यह वंदना का शव नहीं है। उसके हाथ में डाले कड़े और अन्य सामान को ससुराल पक्ष ने पहचानने से इंकार कर दिया। वरूण ने कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और नालागढ़ पुलिस इस मामले में पूरी ईमानदारी से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

बद्दी… #कार्यक्रम : सीएम ने किया बिरला टेक्सटाइल के नए प्लांट का उद्घाटन

लेकिन आज उनका नालागढ़ आने का मकसद सिर्फ इतना था कि लोगों को इस परिवार की असलियत पता चल सके। उसकी गुमशुदगी के बाद भी ससुराल वाले कहते रहे कि उसे डेंगू हुआ है और वह अपने भाई के पास है। वरूण ने रूंधे स्वर में कहा कि अगर वह लोग शुरूआत में ही प्रताडऩा को लेकर समाज का डर छोडक़र पुलिस व कानून का सहारा लेते तो आज यह दिन न देखना पड़ता। उन्होंने समाज से भी अपील की है कि वह ऐसे मामलों में लोकलाज को किनारे करके प्रताडऩा का विरोध करें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

नई दिल्ली… #धमकी: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के परिवार को आईएसआईएस ने जान से मारने की दी धमकी


इस दौरान वरूण के साथ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सचिव मिनाषी राणा, नप ऊना की अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, पार्षद उर्मिला खैधरी, इंदू, चरणदास, खामोश जैतक, महिला मोर्चा ऊना की अध्यक्ष रितू अगौत्रा, सचिव सीमा दत्ता, रविंद्र, आरती शर्मा, तबसुम बेगम, पारिवारिक सदस्य राम पाल घड़ा, पुनीत शर्मा, अरूण ठाकुर, राहुल पुरी, गुलशन सिंह, प्रोमिला वर्मा, शुभम सैणी, निशा देवी आरडी वर्मा समेत नालागढ़ के प्रवुद्ध लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *