शिमला…तब्दीली : मेडसवान फाउंडेशन ने लिया आपातकालीन 108 व 102 एंबुलैंस सेवा का चार्ज
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार के सहयोग से चलायी जा रही आपातकालीन 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं का मेडसवान फाउंडेशन के द्वारा सफलता पूर्वक हैंडओवर ले लिया गया हैं। साथ ही 108 एवं 102 इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर को भी मेडसवान ने ले लिया लिया गया हैं |
इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत 160 एम्बुलेंस एवं 6 बाइक एम्बुलेंस सहित 102 एम्बुलेंस के अंतर्गत 119 एम्बुलेंस का सरकार के द्वारा नियुक्त नोडल ऑफिसर की उपस्थिति में निरीक्षण के उपरान्त हैंडओवर लिया गया हैं | गाड़ियों एवं उपकरणों में पायी गयी कमियों के बारे में संस्था मेडसवान फाउंडेशन के द्वारा सरकार को अवगत करवाया जायेगा |
नालागढ़…कोरोना : औद्योगिक इकाईयों को दस प्रतिशत कर्मचारियों के लिए बनाना होगा आइसोलेशन चैंबर
प्रदेश की जनता को 15 जनवरी 2022 मध्य रात्रि से लेकर अब तक लगभग 300 से अधिक आपातकालीन स्थितियों में 108 एम्बुलेंस के द्वारा सफलता पूर्वक सेवा उपलब्ध करायी जा चुकी हैं | भविष्य में 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत बेकार घोषित की गई एम्बुलेंस को भी नई गाड़ियों के साथ बदला जायेगा, 108 सुविधा 24 गुणा7 और 365 दिन निःशुल्क उपलब्ध हैं।
मेडसवान फाउडेशन के प्रदेश प्रभारी धमेंद्र सिंह ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थितियों में 108 नंबर पे कॉल करें|