यूपी…अपराध: दहेज के लोभी सुसरालियों ने मार डाली नवविवाहिता
लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। 49 दिन पूर्व अपने पिता के घर से दुल्हन के जोड़े में रुखसत होकर अपनी ससुराल आई 28 वर्षीय नवविवाहिता 49वे दिन अपनी ससुराल से लाश के रूप में घर से निकाली गई और सुसराली जनों के द्वारा अस्पताल पहुचाई गई।
हिमाचल…हादसा: गहरी खाई में गिरी जीप, गर्भवती महिला समेत पांच की मौत
मृतिका के पति और सुसरालीजनो के द्वारा अत्यधिक दहेज की मांग पूरी न किए जाने के चलते नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतिका के पिता की तहरीर पर पारा थाने में दहेज लोभी पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दहेज हत्या आरोपी पति को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 6 अन्य की गिरफ्तारी अभी नही हुई है।
उत्तराखंड… कोरोना : मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने लगाया प्रतिबंध
जानकारी के अनुसार ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में मैनेजर के पद से रिटायर दास्त सिंगार अपने पांच बेटे और तीन बेटियों के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धनिया महरी पुल के पास रहते हैं। दास्त सिंगार ने 49 दिन पूर्व 21 नवंबर 2021 को अपनी 28 वर्षीय पुत्री सरिता प्रजापति का पिंक सिटी बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले विमल सिंह यादव के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ विवाह किया था। शादी के 49वे दिन शनिवार की शाम सरिता की सास के द्वारा कॉल कर बताया गया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
परिवार के लोग जब मेडिकल कालेज पहुचे तो सरिता उन्हें मृत अवस्था में मिली। सरिता के शरीर पर चोट के कई निशान भी नजर आ रहे थे। मृतिका सरिता प्रजापति के पिता दास सिंगार ने अपने दामाद विमल सिंह यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतिका सरिता प्रजापति का पति सचिवालय में कार्यरत है और मृतिका सरिता प्रजापति महमूदाबाद में प्राइमरी स्कूल में टीचर थी।
पिथौरागढ़…दुखद : दस दिन से लापता व्यक्ति का क्षत विक्षत शव झाड़ियों में मिला, जंगली जानवर पर शक
इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि दहेज हत्या के मुकदमे की जांच एसीपी काकोरी करेंगे और आरोपी बनाए गए मृतिका सरिता प्रजापति के पति विमल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतिका सरिता प्रजापति के भाई हीरालाल प्रजापति ने बताया कि 21 नवंबर को सरिता की शादी में उनके पिता ने 45 लाख रुपए खर्च किए थे लेकिन दहेज का लालची पति और ससुराल वाले 15 लाख रुपए की और मांग कर रहे थे। हीरालाल के अनुसार शादी के दो-तीन दिन बाद ही दहेज लोभी ससुरालीजनों ने सरिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था लेकिन समझा-बुझाकर मामला शांत हो गया था। हीरालाल के अनुसार शनिवार की रात करीब 8 बजे जब वह लोग अस्पताल पहुंचे तो उसकी बहन मृत अवस्था में मिली चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि सरिता को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। हीरालाल के अनुसार उसकी शिक्षक बहन सरिता को उसके पति और सुसरालीजनों ने गला घोट कर मौत की नींद सुलाया है।
हीरालाल का कहना है कि पारा पुलिस ने सिर्फ विमल सिंह यादव को ही गिरफ्तार किया है जबकि उसकी बहन की हत्या में शामिल रहे अन्य लोग अभी घूम रहे हैं । बताया जा रहा है कि सरिता प्रजापति के पिता ने अपनी बेटी के विवाह में दान दहेज और बारातियों की खातिर में कोई कमी नहीं छोड़ी थी लेकिन बावजूद इसके दहेज के लालची ससुराली जनों ने उनकी लाडली बेटी को दहेज की खातिर मौत की नींद सुला दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस टीम ने विमल सिंह यादव (पति), कपिल सिंह यादव, सोमेंद्र सिंह यादव, निर्मल सिंह यादव, अमरेंद्र सिंह यादव और सास अज्ञात निवासी गण पिंक सिटी बुद्धेश्वर और पल्लवी निवासी अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।