नालागढ़ ब्रेकिंग : गोलजमाला में अचार बनाने वाली फैक्ट्री में करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत,प्रबंधन ने बहन पर दवाब बनाकर बदलवाए बयान
नालागढ़। गोल जमाना में अचार बनाने वाली फैक्ट्री में करंट लगने से एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गईं, जबकि एक महिला करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हुई है। घायल महिला को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पहले तो कंपनी मैनेजमेंट की ओर से मामले को दबाने की कोशिश की गई और मृतक की बहन पर दबाव बनाने के बाद उसे पुलिस के सामने गलत बयान करवाए गए।
तब मृतक की बहन ने पुलिस को बताया था कि उसके भाई की मौत घर में पंखे से करंट लगने से हुई है, लेकिन जब मृतक के रिश्तेदारों ने कंपनी के खिलाफ कंपनी के गेट पर रोष प्रदर्शन किया तो उसके बाद मौके पर थाना प्रभारी नालागढ़ पहुंचे तो उन्होंने मृतक के रिश्तेदारों की बात को सुना और उसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। फिर मृतक के परिजनों के बयान लिखे गए उसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी
सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दामों ने बनाया रिकार्ड, किसानों की होने वाली है चांदी
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते मृतक की बहन का कहना है कि वह भी इसी कंपनी में काम करती है और उसकी ड्यूटी 8 से 8 तक होती है। उनका कहना है कि जब कंपनी में काम कर रहे थे तो उनके भाई का हाथ टेबल पर रखा हुआ था।
उस वक्त पूरी लाइन पर काम 10 के करीब मजदूर काम कर रहे थे, इसी समय टेबल पर करंट आ गया। जिसके कारण उसके भाई को करंट लगा और वह बेहोश होकर धरती पर गिर गया। उसे गाड़ी में डालकर अस्पताल लाया गया और अस्पताल जाते-जाते उसकी बहन को धमकाया गया कि अगर तुमसे किसी ने भी पूछा तो उनसे यह मत कहना कि इसे करंट कंपनी में लगा है। तुम यह कहना कि इसे करंट घर में पंखे से लगा है।
पहले तो मृतक की बहन डर गई और पुलिस वह अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को यही कहा कि उनके भाई को करंट कमरे पर लगा है, लेकिन उसके बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की तो सामने आया कि मृतक को करंट उसके घर पर नहीं बल्कि कंपनी में काम करते समय लगा है।
पानी नहीं ये चीजें है पेट में पथरी होने का कारण, जानिए लेजर एक्सपर्ट डा. हरप्रीत से
जिसके कारण एक अन्य महिला कर्मी भी घायल हुई है। फिलहाल पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी क्या शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा।