बद्दी ब्रेकिंग : यूपी के बांदा के रहने वाले प्रवासी श्रमिक की बद्दी में हत्या करके शव खेत में फेंका, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
बद्दी। भटोलीकलां में एक प्रवासी श्रमिक की हत्या करके शव को उसके किराये के कमरे के सामने खेत में फेंक दिया गया। श्रमिक के साथी जब ड्यूटी से लौटे तो उन्हें हत्याकांड का पता चला। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बद्दी की एसपी के हवाले से मिली जानाकरी के अनुसार भटोलीकलां गांव में किराय के मकान में रहने वाले मूल रूप से यूपी के बांदा जनपद की अतेरह तहसील के आऊ गांव निवासी राजानाती ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह अपने चचेरे भाई कमलेश कुमार, संदीप, सोनू व दलीप कुमार के साथ भटोलीकलां में कमरा किराये पर लेकर रहता है। वे सभी भटोलीकलां में एक निजी फैक्ट्री में काम भी करते है। उसने बताया कि सभी साथी अलग अलग शिफ्टों में ड्यूटी करते हैं।
सोलन की आकांक्षा ने कुराश खेल में जीता गोल्ड, युवाओं को दिया यह संदेश
उसने पुलिस को बताया कि 15 जून की शााम कमलेश कुमार का सुरेन्द्र कुमार के साथ शराब पीने के दौरान और शराब लाने लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े को राजानाती, संदीप व राजू प्रसाद ने छुड़ाया था। इसके बाद वे लोग अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। आज रविवार की सुबह जब वह कम्पनी से अपनी ड्यूटी समाप्त करके कमरे पर आया तो वहां कमलेश मौजूद नहीं था।
नालागढ़ का रण : निर्दलीय खड़े होकर न बिगाड़ दें खेल
इस पर उसने कमलेश की तलाश शुरू की। उसके मरे से कुछ दूरी पर एक खुले खेत में उसे खून से लथपथ कमलेश की लाश मिली। उसने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय उसके भाई कमलेश को मार डाला और शव खेत में फेंक दिया।
सिरमौर के राजगढ़ की खुमानी की धमक देश भर में
इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने कमलेश क हत्या का मुकदमा दर्ज करके शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की जांच प्रकिया जारी है।