सितारगंज…उपलब्धि : सितारगंज कालेज से मनदीप सिंह और वंशिता मित्तल करेंगे मिनी गोल्फ अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग

नारायण सिंह रावत

सितारगंज|राजकीय महाविद्यालय सितारगंज सिसौना के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। महाविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र मनदीप सिंह तथा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा वंशिता मित्तल का चयन अंतर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता जयपुर 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक खेली जानी है।

दोनों ही खिलाड़ी रुद्रपुर में 3 दिन के मिनी गोल्फ नेशनल कैंप के लिए सितारगंज से रवाना होंगे । इसके बाद 16 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर की मिनी गोल्फ अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लि रवानगी करेंगे।

हल्द्वानी…जागरूकता : स्तन कैंसर जागरूकता सेमिनार 15 को, सिर्फ महिलाओं की होगी भागीदारी

प्रतियोगिता जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के मेंखेली जाएगी। दोनों खिलाड़ी कुमाऊं विश्वविद्यालय की पुरुष तथा महिला टीम में सितारगंज महाविद्यालय की ओर से प्रतिभाग करेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से लगभग 30 से भी अधिक खिलाड़ी इस खेल में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

रूद्रपुर…ब्रेकिंग : एआरटीओ रूद्रपुर में तैनात परिवहन कर अधिकारी ने अपनी कनपटी पर दागी गोली, गंभीर

मिनी गोल्फ खिलाड़ी मनदीप सिंह तथा वंशिता मित्तल ने जयपुर में भी अपने अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है l

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

लालकुआं…दुखद : एक माह पूर्व पिता की हुई मृत्यु तो दीदी के साथ रहने आ गई युवती, कल रात फांसी के फंदे पर लटकी मिली


महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ०) सुभाष चन्द्र वर्मा ने इसे महाविद्यालय के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है, उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं जिन्हें उबारना बाकी है। प्राचार्य ने दोनों खिलाड़ियों को जयपुर में खेले जाने वाले मिनी गोल्फ़ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान में बीजेपी नेता को गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी, 7 दिन में 5 करोड़ दो वरना मिलेगी मौत

जैसे तो तैसा… नशे में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाला अब चल भी नहीं पा रहा ठीक से


कालेज की क्रीड़ा प्रभारी डॉ कमला उपाध्याय पांडेय ने अपने खिलाड़ियों के कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में चुने जाने पर खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों द्वारा की गई मेहनत की प्रशंसा की है। क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि आने वाले समय में महाविद्यालय का क्रीड़ा विभाग अपने खिलाड़ियों को अन्य खेलों में भी पारंगत बनाएगा। इसके अलावा समस्त स्टॉफ ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *