सितारगंज… ये क्या: रास्ता भटके व्यक्ति को चोर समझ कर पेड़ से बांध कर पीटा, वीडियो भी बनाया, केस दर्ज
नारायण सिंह रावत
सितारगंज । रास्ता भोले एक बरेली निवासी वाहन चालक को विक्रोली के ग्रामीणों ने चोर समझकर देर से बांधकर बुरी तरह से पीट डाला यही नहीं उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट करने और बंधक बनाने वाले 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल की एक फैक्ट्री में गोरखपुर से लकड़ी लेकर आए एक ट्रक चालक बरेली के मलासखेड़ा निवासी आमिर ने अपने ट्रक को फैक्ट्री के पास खड़ा करके 22 अगस्त की रात लगभग 9ः00 बजे उकरौली गांव में खाना खाने की योजना बनाई थी ट्रक चालक के अनुसार चूंकि वाह इस क्षेत्र में नया था।इसलिए वह रास्ता भटक गया और उकरौली गांव के भीतर जा घुसा।
तभी रास्ते में मझे 3 अज्ञात व्यक्ति मिले जो उसे बिना बात के गाली देने लगे और कहने लगे कि तू पक्का यहां चोरी करने के लिये घूम रहा है। इसके बाद उन तीनों ने मिलकर उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर डंडे से बुरी तरह पीटा तथा उसके साथ गाली-गलौच करते की। इस घटना का कई लोगों ने वीडियो बनाया और बाद में वायरल कर दिया। बाद में उसने तीनों पीटने वालोन के नाम पता किए और देर रात उनके खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने पहाड़ी उकरौली निवासी वीरपालए झांझन लाल उर्फ चम्पतए व सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।