नालागढ़ न्यूज : विधायक केएल ठाकुर पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, गद्दार बताते हुए फूंका पुतला 

नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश )।  प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद गर्मायी सियासत को लेकर नालागढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव बावा हरदीप सिंह ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बावा हरदीप सिंह ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक के. एल ठाकुर पर जहां जमकर निशाना साधा उन पर सरकार के साथ गद्दारी के गंभीर आरोप भी लगाए हैं और कहा है कि पिछले 1 वर्ष से केएल ठाकुर सीएम के माध्यम से सरकार का फायदा उठाते आ रहें है। इसी लाभ के कारण उन्होंने अपना अरबों रुपए का कारोबार भी खड़ा कर लिया है और अब वह सरकार के खिलाफ हो गए हैं।

भाजपा का समर्थन करके उन्होंने क्रॉस वोटिंग की ओर भाजपा उम्मीदवार को राज्यसभा का सदस्य चुनने में भाजपा की मदद की। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह से उन्होंने जो भी काम की गुहार लगाई सीएम ने खुलकर उनके काम करवाए। उन्होंने कहा कि अब नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें जवाब देगी और इस गलती के लिए उन्हें कभी भी माफ नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

आपको बता दें कि पत्रकार वार्ता के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विधायक केएल ठाकुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त भी किया और नालागढ़ के पुराने बस स्टैंड के पास ठाकुर का पुतला भी फूंका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *