नालागढ़ …गुस्सा : विधायक लखविंदर राणा भी उतरे ट्रक ऑपरेटरों के समर्थन में, बोले-पहले ट्रांसपोर्टर हूं बाद में विधायक

नालागढ़। स्थानीय विधायक लखविंदर सिंह राणा भी सरकार द्वारा ट्रक ऑपरेटरों के लिए लाई गई पॉलिसी के विरोध में उतर आए हैं।


आपको बता दें कि बीते दिनों सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई थी और बैठक के माध्यम से ट्रक ऑपरेटरों के ऊपर एक नई पॉलिसी लागू की गई थी। जिसमें कहा गया है कि जब से ट्रक की रजिस्ट्रेशन हुई है तब से लेकर अब तक का जितना भी बकाया गुड्स व टोकन टैक्स बकाया जमा करवाकर एनओसी ली जा नी अनिवार्य है। इस पर पर 18 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। सरकार की नई नीति के कारण ट्रक ऑपरेटरों को आर्थिक तौर पर खासा नुकसान भी झेलना पड़ा है। सरकार द्वारा बीते दिनों बैठक के दौरान बसों के दो—दो सालों के टोकन व गुड्स टैक्स माफ किए गए थे, इसी वजह से ट्रक आपरेटरों में रोष पनपा हुआ है।

हल्द्वानी…कोई मेरे दिल से पूछे : फर्जी लिस्ट पर ही दुम्का के आवास पर शुरू हो गया धूम धड़ाका, लेकिन कुछ ही देर में…

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला


उनका कहना है कि ट्रक ऑपरेटरों द्वारा जब अपनी गाड़ी की पासिंग करवाई जाती थी तो वह एक क्वार्टर का टोकन टैक्स व गुड्स टैक्स जमा करने के बाद हो जाती थी लेकिन अब सरकार ने उन्हें नए नियमों से बांध दिया है। जिसके चलते उनका पुराना गुड्स टैक्स लाखों रुपए बकाया आ रहा है और वह उस पर 18प्रतिशत टैक्स भी देना पड़ रहा है। जिसके चलते वह एनओसी लेने में असमर्थ है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

SDM व पुलिस की गाड़ी पर पथराव:गर्म रोटी के चक्कर में गई जान, मारे गए युवक के परिजनों ने लगाया जाम


अब ट्रक ऑपरेटरों के समर्थन में नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा भी उतर आए हैं। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही बसों की तर्ज पर ट्रक ऑपरेटरों पर लगाया गया यह फरमान और 18प्रतिशत गुड्स व टोकन टैक्स वापस नहीं लिया गया तो वे ट्रक ऑपरेटरों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन व आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *