नालागढ़…ब्रेकिंग : विधायक लखविंदर राणा की फेसबुक हैक, मित्रों से मांगे जा रहे पैसे, पुलिस को दी शिकायत
नालागढ़। कांग्रेस के स्थानीय विधायक लखविंदर राणा की फेसबुक हैकर्स ने हैक कर ली है। वे राणा के पेज जैसे डमी प्रोफाइल बनाकर उनके मित्रों को संदेश जारी करके उनसे पैसे मांग रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखविंदर सिंह राणा के नाम से भी किसी ने फेक फेसबुक आईडी बना डाली और उनके नाम से अब शातिरों द्वारा लोगों से ऑनलाइन पैसों की डिमांड की जा रही है।
जैसे ही नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा को यह पता चली है कि किसी ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है और उनके नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहें हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं क्षेत्र के लोगों से भी अपील की गई है अगर उनकी फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से लोगों से पैसों की डिमांड की जाए तो कोई भी फर्जी अकाउंट के माध्यम से पैसे ना दे क्योंकि किसी ने उनकी फेसबुक पेज को हैक करके उसके जैसी डमी फेसबुक आईडी बनाकर यह काम शुरू किया है।