हल्दूचौड़… #पलटवार : video/विधायक नवीन दुम्का का अपनी ही पार्टी के टिकट चाहवानों पर बड़ा बयान… मैं बोला तो उन पर प्रश्न चिन्ह लग जाएंगे
लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का ने अपनी पार्टी के उन नेताओं को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दी है जो क्षेत्र में उनके खिलाफ दुष्प्रचार करके इस बार टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। एसजे टीवी को दिए गए साक्षात्कार में दुम्का ने कहा कि ऐसे नेताओं की कार्यशाला जहां रही है उन्हें वहां के बारे में भी पता है और वे इस मामले में टिप्पणी करना नहीं चाहते वर्ना उनकी नेतागिरी पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा। उन्होंने अंत में कहा कि जनता के बीच इस तरह की चर्चाएं पहुंच रही हैं।
तेजपाल नेगी ने नवीन दुम्का का यह साक्षात्कार लिया। नवीन दुम्का ने स्वीकार किया कि कोविड महामारी ने सरकारों को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में आइना दिखाया है। उन्होंने आगे जोड़ा कि इस आइने में अपनी सच्चाई देखकर सरकार ने बड़े फैसले लिए और त्वरित स्तर पर आपदा प्रबंधन किया गयां आज गांव गांव में चिकित्सालय और चिकित्सक तैनात हैं। लालकुआं क्षेत्र के मोतीनगर गांव में ही दो सै बेड का चिकित्सालय बनाया जा रहा है। जो कि एक उपलब्धि है।
हल्द्वानी…#पुण्य कार्य : बागनाथ कालोनी में स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच की
उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने उन्होंने दस बड़े कामों को पूरा करने संकल्प लिया था। इनमें से 9 कामों को उन्होंने लगभग पूरा कर दिया है। लेकिन मात्र एक इंदिरा नगर से निकलने वाली नहर का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने अपनी कई उपलब्धियां गिनवाई।
उन्होंने मुफ्त वैक्सीनेशन वाले भाजपा के कैंपन पर भी बोला, तो पार्टी में ही इस सीट पर हो रही कई नेताओं की दावेदारी पर भी बड़ा बयान दिया।
देखिए पूरा साक्षात्कार