गैरसैंण…हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे विधायक सुमित हृदयेश
गैरसैंण। हल्द्वानी विधानसभा की समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने आज भराड़ीसैंण क्षेत्र विधानसभा परिसर में धरना दिया।
उनकी ओर से कहा गया है कि हल्द्वानी की जनता के साथ चुनावी हार का बदला लिया जा रहा है। इसीलिए हल्द्वानी की समस्याओं का निराकरण जानबूझ कर नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों में गड्ढे पड़ गए हैं लेकिन नगर निगम में उनकी मरम्मत नहीं करवा रहा। इसके अलावा भाजपा सरकार ने गौलापार में निर्माणाधीन आईएसबीटी को निरस्त तो कर दिया लेकिन नया आईएसबीटी कहां बनेगा यह कई साल भी घोषित नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि गौलापार में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम तो कांग्रेस शासन में ही बन गया था लेकिन यहां खेल कब शुरू होंगे कोई नहीं जानता।
उनका कहना था कि हल्द्वानी के लिए सीएम द्वारा घोषित रिंग रोड कब बनेगा यह बात सीएम को ही पता नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।