बिलासपुर न्यूज : नौकरशाही और राजनीति में फर्क समझें विधायक: संदीप सांख्यान
सुमन डोगरा, बिलासपुर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल के उस बयान पर आपति दर्ज की है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर छल कपट की राजनीति करने और झूठी गारंटी देने का आरोप लगाया है।
संदीप सांख्यान ने कहा कि विधायक जीत राम कटवाल नौकरशाही से निकलकर राजनीति में आए हैं, मुख्यमंत्री पद की गरिमा को उन्हें भली भांति जानना और समझनाचाहिए और माननीय मुख्यमंत्री “सुक्खु भाई” पर उंगली उठाने से पहले जयराम को पहले पूछे विधायक। उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा को कांग्रेस का सता में आना पच नही रहा है।
आलम यह है कि डेढ़ साल होने को है लेकिन भाजपा मुंगेरी लाल के हसीन सपनों में खोई है। अभी हाल ही में छह विधायकों को खरीदना तथा सरकार को अस्थिर करने की राजनीति केवल भाजपा ने ही की है। यह सब जग जाहिर हो चुका है, जिसे किसी को बताने की आवश्यक्ता नहीं है।
प्रदेश की जनता जान चुकी है कि सता खोने के साथ-साथ भाजपा के नेता अपनी मानसिक क्षमता भी खो चुके हैं। इसलिए प्रदेश की जनता द्वारा प्रचंड बहुमत से चुनी गई सरकार को आए दिन गिराने में लगे हैं। खरीद फरोख्त में बदनाम हो चुकी भाजपा ने हिमाचल जैसे शांति प्रदेश को भी इस संस्कृति से जोड़ कर अमर्यादित राजनीति की शुरूआत की है।
संदीप सांख्यान ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसे कर के दिखाती है। कांग्रेस सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की अपनी पहली घोषणा की थी तथा विपरीत परिस्थितियों में भी अपने इस मुख्य वायदे को पूरा कर लाखों कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित कर अपना वायदा निभाया। वहीं महिलाओं से किए गए वायदे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन आचार संहिता के आड़े आते ही इस पर विराम लगा है।
भाजपा नेताओं को सब्र रखना चाहिए, यह प्रक्रिया आचार संहिता के हटते ही दोबारा शुरू होगी। संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने आला नेताओं से पूछना चाहिए कि आखिर उन्होंने केंद्र में रहकर बिलासपुर के लिए कौन से सौगात लाई है, जिस पर गर्व किया जा सकेे।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आज दिन तक केवल वायदों के झुनझुने ही थमाए गए हैं। संदीप सांख्यान ने कहा कि देश का बच्चा बच्चा जानता है कि देश में 5 किलोग्राम अनाज के हालात लाने वालों को इस बार मुंह की खानी पड़ेगी।