हल्द्वानी…मोदी की रैली : इशारों में कांग्रेस के हरीश रावत पर निशाना साध गए नरेंद्र मोदी
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण समाप्त हो चुका है। सत्यमेव जयते ने आपके लिए लाइव प्रसारण सुगम बनाया था। आपमें से कई लोगों ने पूरा यू ट्यूब पर उसे देखा भी। अब बात करते हैं पीएम मोदी के भाषण की। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस की ओर से चुनाव की कमान संभाल रहे हरीश रावत को निशाने पर लिया।
मोदी ने कहा कि कुछ ऐसे नेता भी थे जो अपनी कुर्सी को बचाने के लिए उत्तराखंड के साथ होे रहे अन्याय से भी मुंह फेरने को तैयार थे। ऐसे नेताओं को अब सबक सिखाने की बारी आ गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग कुमाऊं को छोड़कर चले गए अब फिर वापस आ रहे हैं।
मोदी ने रावत का नाम लिए बगैर उस स्टिंग आपरेशन की याद दिला दी जिसमें हरीश रावत कथित तौर पर सरकार बचाने की एवज में कुछ गलत कामों से आंख बंद कर लेने की बात कहते सुनाई पड़े थे। कुमाऊं को छज्ञेड़कर जाने वाली बात भी हरीश रावत के लिए ही थी। हरीश के चुनाव क्षेत्र बार बार बदलने के कारण मोदी ने यह नया जुमला गढ़ा।