बागेश्वर ब्रेकिंग : जौलकांडे में 4 दर्जन से ज्यादा और चौड़ा बाजार में 28 लोग मिले कोरोना पाजीटिव, कम्यूनिटी स्प्रेड की आशंका
बागेश्वर। बागेश्वर विकासखंड का जौलकांडे गांव कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति में आ गया है। इस गांव में 49 कोरोना पाजीटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद गांव का माहौल एक दम बदल गया है लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने निगरानी समिति को अधिक सक्रिय किए जाने और गांव में चिकित्सकीय टीम भेजे जाने की मांग के अलावा गरीब परिवारों को राहत सामग्री दिए जाने तथा गांव को सैनिटाइज किए जाने की मांग की है। इसके अलावा चौड़ा बाजार क्षेत्र में 28 लोग कोरोना पाजीटिव आए हैं। चिंता की बात यह है कि इन सभी कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर में पाजीटिव आई है। इसलिए रिपोर्ट को लेकरअब संदेह की कोई गुंजाईश भी नहीं रह गई है।