हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : सीएम के हल्द्वानी दौरे का विरोध कर रहे एक दर्जन से अधिक यूथ कांग्रेसी नेता साहू समेत गिरफ्तार, कुसुमखेड़ा चौक से भी गिरफ्तारियां
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में सीएम का विरोध करते हुए गिरफ्तारियां दीं। नारेबाजी करते एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर काठगोदाम पहुंचा दिया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता युवाओं को रोजगार दो, आईएसबीटी का निर्माण करो, मंहगाई से निजात दिलाओ, मुख्यमंत्री वापस जाओ, टूटी सड़कें ठीक करो, चुवानी दौरे बन्द करो जैसे लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस को कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यूथ कांग्रेस महानगर हेमन्त साहू ने कहा प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गयी मुख्यमंत्री चुनावी रैली मे व्यस्त है सरकार युवाओं को रोजगार देने मंहगाई में नियंत्रण करने में व शहर की बदहाल सड़कें ठीक करने आईएसबीटी का निर्माण करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। जनता हर बात का हिसाब 2022 में भाजपा से लेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चुनावी रैलियां बन्द कर प्रदेश के हितों के लिये कार्य करना चाहिये।
नई दिल्ली… ब्रेकिंग : पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, देर रात की घटना
युवा नेता नाजिम आंसरी ने कहा कि सरकार छात्र हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। छात्र संघ का चुनाव न करवाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। काले झंडे दिखाने वालो में नाजिम आंसरी, विक्रम रन्धावा, सहिल राज, हैप्पी माहेश्वरी, रईस मसूदी, करन कश्यप, जुनैद क़ुरैशी, नील निर्बल खत्री व सचिन राठौर आदि शामिल थे।
हल्द्वानी… #पत्र प्रकरण : सीएम की नाक के नीचे पनप रहा भ्रष्टाचार : यूकेडी
उधर कुसुमखेड़ा चौराहे के पास भी एक स्थानीय सगंंठन के कार्यकर्ताओं को पूलिस ने सीएम के काफिला पहुंचने से कुछ पहले ही नारेबाजी करते हुए दबोच लिया। यहां भी पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
हल्द्वानी… भाजपा: प्रमोद तोलिया ने ठोकी हल्द्वानी से दावेदारी, भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल, अन्य दावेदारों के के लिए क्या बोला, देखिए
एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा