भीमताल ब्रेकिंग : पत्रकार की मौत के बाद हुई गुमाल गांव में सैंपलिंग, ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन से ज्यादा मिले कोरोना पाजीटिव, दहशत में लोग

भीमताल। विकासखंड के गुमाल गांव में ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के कोरोना पाजीटिव आने के बाद ग्रामीणों में भय का आलम है। गांव में चार परिवारों के आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। हांलाकि गुमाल गांव और पनिया बौर के कुल 51 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, इनमें से गुमाल गांव के आठ और पनिया बौर में दो लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। बाकी के बारे में किसी को कोई सूचना नहीं है। इससे गांव में असमंजस का माहौल भी बन रहा है। गांव में कोरोना पाजीटिव आए सभी लोगों को घरों में ही आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। इस ही गांव में दस दिन पहले एक पत्रकार की मौत हो गई थी। पत्रकार का नाम ओंकार मेहता बताया जा रहा है। इसके बाद ही गांव में अन्य लोगों के सेंपल भी लिए गए थे। गांव की आशा कार्यकत्री के अनुसार गांव ओंकार की कोरोना रिपेार्ट पाजीटिव आई थी।ग्राम प्रधान दीपक बिष्ट, के अलावा उनके पड़ौस के घर में तीन लोग और गांव के दो अन्य घरों में दो दो लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखःद ........... दिल का दौरा पड़ने से पुलीस जवान की मौत अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *