ये क्या @ मोटाहल्दू : हावड़ा- काठगोदाम को चेन खींचकर रूकवाया और खेतों में भाग गए कुछ लोग, दस मिनट से ज्यादा रूकी रही ट्रेन

मोटाहल्दू। अब से कुछ देर पहले हावड़ा से काठगोदाम को जा रही ट्रेन 03019 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चेन पुलिंग कर रूकवा दिया गया। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन रूकी तो एक डिब्बे से उतर कर कुछ लोग खेतों की ओर भाग गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

इसके बाद असिस्टेंट लोको पायलट उतर कर डिब्बे में जाकर दोबारा से तकनीकी व्यवस्था सुधारी और ट्रेन हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। यह घटना मोटाहल्दू रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। इस वजह से ट्रेन रेलवे ट्रैक पर मोटाहल्दू के पास तकरीबन 12 मिनट तक रुकी रही।

इंजन के ड्राइवर द्वारा नजदीकी रेलवे स्टेशन पर उक्त घटनाक्रम की सूचना दे दी गई है। ट्रेन से कूदकर फरार हुए अज्ञात व्यक्ति कौन हैं। यह क्यों ट्रेन से कूदकर फरार हुए यह जांच का विषय है। ​घटना के बाद क्षेत्र में शंका और आशंकाओं को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

खुदकुशी @ अल्मोड़ा : कालेज में पढ़ रहा छात्र लटका फांसी के फंदे पर, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *