ये लो…#मोटाहल्दू : ये आकाशीय बिजली से हुआ नुकसान नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए- घर पहुंच कर बोले डा. बालम बिष्ट, नेताओं का जमावड़ा

मोटाहल्दू। अब से कुछ देर पहले जयपुर खीमा गांव में वज्रपात की घटना पर स्वयं उस घर के मालिक ने संदेह की अंगुली उठा दी है। घर के मालिक डा. बालम सिंह बिष्ट का कहना है कि वे इसे तब तक आकाशीय घटना नहीं मान सकते जब तक जांच में यह बात साबित न हो जाए। इस बीच तहसीलदार नितेश डागर, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा भी मौके पर पहुंच गए हैं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के हुकम सिंह कुंवर और पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश जोशी भी डा. बिष्ट के आवास पर पहुंच गए हैं।


बाल​म सिंह बिष्ट कांग्रेस के जिला मंत्री हैं और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की अनुशासन समिति के अध्यक्ष हैं। उनका तर्क है कि बिजली गिरने की घटना में उनके मकान में एक ही जगह पर या एक ही लाइन पर नुकसान होना था जबकि उनके मकान में जगह जगह नुकसान दिखाई पड़ रहा है।

जब घटना घटी उस वक्त वे काठगोदाम में थे। उनकी पत्नी और तीन बेटे घर पर ही थे। परिजनों से सूचना मिलने के बाद बिष्ट घर पहुंचे और अपने घर में हुए नुकसान को बारीकी से देखने के बाद उन्होंने कहा कि वे इसे आकाशीय बिजली से हुआ नुकसान नहीं मानते।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

वज्रपात…#मोटाहल्दू : वीडियो/ बरेली रोड स्थित जयपुर खीमा पंचायसत के इस घर पर गिरी बिजली, मकान में आईं दरारें, बिजली उपकरण फुंके, किसी को चोट नहीं, पुलिस मौके पर

इस बीच तहसीलदार नितेश डागर, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, पटवारी मनोज रावत भी मौके पर पहुंच गए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेमचंद्र दुर्गापाल भी मौके पर पहुंच चुके हैं। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के हुकम सिंह कुंवर भी उनके आवास पर पहुंचे। पदमपुर देवलिया के प्रधान रमेश जोशी भी डा. बिष्ट के घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

ब्रेकिंग…#मास्को : रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में फायरिंग, आठ छात्रों की मौत, 6 घायल, हमलावर को सुरक्षा बलों ने किया ढेर

ज्ञातब्य है कि कुछ ही दिन पूर्व हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर पर भी रहस्यमयी धमाका हुआ था। जिसका अभी तक कोई वैज्ञानिक कारण पता नहीं लग सका है। अलबत्ता पुलिस ने उन्हें एक सुरक्षाकर्मी मुहैया करा दिया है। इसके बाद अब कांग्रेस के जिला मंत्री के आवास पर रहस्यमयी धमाके ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *