हल्द्वानी…नगर निगम 27 नए वार्डों से वसूलेगा तहबाजारी
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के 27 नए वार्डों में फड़ और ठेला लगाने वालों से भी तहबाजारी वसूलेगा। इसके लिए सोमवार को टेंडर प्रक्रिया हुई। मार्च 2024 तक के लिए निगम ने नए निगम क्षेत्र में 37 लाख रुपये का टेंडर किया है।
प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही मंगलवार से वसूली अभियान शुरू हो जाएगा। हालांकि पुराने वार्ड क्षेत्र में अब भी नगर निगम के कर्मचारी ही ठेला और फड़ में व्यापार करने वालों से तहबाजारी शुल्क वसूलेंगे। निगम के सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन ने बताया कि नए वार्डों में तहबाजारी शुल्क वसूलने के लिए निविदा जारी की गई थी।
दो फर्मों की ओर से आवेदन किया था। 39 लाख रुपये की निविदा जारी की गई थी। इसमें 37 लाख रुपये निगम को और 2 लाख रुपये कमिशन लेने पर मानने वाले को ठेका दिया गया है। यह ठेका 18 महीनों के लिए किया गया है।
उन्होंने बताया कि संबंधित नए क्षेत्र में निगम की ओर से सर्वे कराया गया था। वहां 550 ठेला और फड़ लगाने वाले चिन्हित किए हुए थे। ऐसे में इनसे ठेकेदार द्वारा शुल्क की वसूली की जाएगी।