हल्द्वानी…ब्रेकिंग : वर्कशाप लाइन के अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम की टेड़ी नजर, ठेले वालों पर नहर में गंदगी डालने और वर्कशाप वालों पर सड़क घेरने का मामला
हल्द्वानी। नगर निगम वर्कशाप रोड के किनारे हो रहे अतिक्रमण और दुकानदारों द्वारा जैविक व अजैविक कूड़ा सीधे नहर में डाले जाने को लेकर नगर निगम प्रशसन ने नजरें टेढ़ी कर ली हैं। नगर आयुक्त की लिखित तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस मामले में कोतवाली हल्द्वानी में लिखित तहरीर देते हुए कहा है कि तिकोनिया से बहने वाली नहर जो आगे स्टेट बैक व नगर निगम को क्रास करते हुए नबाबी रोड को बहती है, उसके किनारे तिकोनिया से नीचे वर्कशाप लाईन में फुटपाथ पर कई लोगों द्वारा अनाधिकृत रुप से ठेला आदि लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। ये लोग अपने ठेलों का जैविक व अजैविक कूड़ा नहर में फेंक रहे हैं। यही नहीं वर्कशाप लाईन में वहां स्थित दुकानदारों द्वारा वाहनों के मरम्मत का कार्य रोड पर वाहन खड़ा कर किया जा रहा है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। साथ ही दुकानदारों द्वारा भी अपने दुकान का समस्त जैविक व अजैविक कूड़ा नहर में डाला जा रहा है। जिससे नहर आगे चलकर बाधित होती है तथा नहर में पानी ज्यादा होने पर यह कूड़ा बरसात के पानी के साथ लोगो के घरों में एवं किसानो के खेतों में जाता है। जिससे खेती प्रभावित हो रही है। हालांकि नगर निगम ने अभी तक इस अपराध के लिए किसी व्यक्ति को चिन्हित नहीं किया है। नगर आयुक्त ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों के नाम राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुचाने जन समान्य के जानमाल को क्षति पहुचाने एवं किसानों के खेतों को क्षति पहुचाने के दृष्टिगत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जाँच कर दोषियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस ने भी इस मामले में नगर आयुक्त के पत्र पर गंभीरता दिखाते हुए आईपीसी की धारा 269,270 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यदि आपके पास हमारी खबरें नहीं पहुंच पा रही हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंक पर क्लिक कर हमारे ग्रुप के सदस्य बनें, आपको हमारी हर न्यूज आपके मोबाइल पर मिलेगी https://chat.whatsapp.com/Jq5rQufzUK1L1FQfBjCcPJ
हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी उप कारागार के कर्मचारियों पर गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज, काशीपुर के देवर— भाभी भी फंसे, जेल में बंदी की मौत का है मामला