अल्मोड़ा—- सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर पालिका ने फिर की छापेमारी सात प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
अल्मोड़ा- नगरपालिका द्वारा नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर एक बार फिर नगर में छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों के चालान किए गए।
नगर पालिका परिषद द्वारा लक्ष्मॆश्वर, धार की तूनी व एनटीडी क्षेत्रों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी की गयी। इस छापेमारी के दौरान 7 दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी गयी। जिसके बाद इन व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नगद चालान कर ₹7000 की धनराशि वसूली गई साथ ही व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि सिंगल यूज प्लास्टिक करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिसकी सम्पूर्ण जुम्मेदारी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोगकर्ता की होगी।
छापेमारी के दौरान पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यवेक्षक पर्यवेक्षक आनन्द सिंह, दीपक कुमार व राजेन्द्र कुमार उपस्तिथ थे।