नालागढ़ ब्रेकिंग : पत्नी की हत्या करके कमरे में बंद करके भागने वाले पति को आजीवन कारावास की सजा

सोलन। नालागढ़ में आज से नौ साल आठ महीने पूर्व चरित्र पर शक के आधार पर पत्नी को मारकर कमरे में ताला लगा कर फरार हो जाने वाले पति को नालागढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आजीवन कारावास और बीस हजार रुपये की जुर्माने की सजा सुनाई है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उप जिला न्यायवादी देवेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि 3 दिसंबर 2014 को ताज मोहम्मद नामक एक व्यक्ति ने नालागढ़ थाने में सूचना दी कि उसकी पड़ोस में रहने वाला राजेश कुमार अपनी पत्नी वर्षा को कमरे में बंद करके दरवाजे पर ताला लगा कर कहीं चला गया है।

इस पर नालागढ़ के तत्कालीन थाना प्रभारी क्षमा दत्त मौके पर पहुंचे और कमरे में बंद वर्षा से बात कने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर संदेह गहराया अैर पुलिस ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो पुलिस को कमरे के अंदर महिला का रक्त रंजित शव बरामद हुआ। जांच पड़ताल में पता चला कि महिला का असली नाम वीरवती था।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

जांच पड़ताल में पता चला कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के आरापुर रोड़, ज्वालानगर का रहने वाला राजेश कुमार अपनी पत्नी वर्षा उर्फ वीरवती के साथ नालागढ़ में नत्थू खान के मकान की ऊपरी मंजिल पर किराये पर रहता था। बाद में पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसने ही पत्नी के चरित्र पर शक के कारण उसकी चाकू से गोद कर हत्या की थी। बाद में शव को कमरे में बंद करके राजेश भाग निकला।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

नालागढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश चंद्र की अदालत ने आज राजेश कुमार को अपनी पत्नी की हत्या को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास और बीस हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर उसे एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *