नैनीताल ब्रेकिंग : कोतवाली के बाहर पुलिस अभिरक्षा में दीक्षा के हत्यारोपी इमरान पर थप्पड़ों की बरसात, पुलिस में हड़कंप
नैनीताल। नोएडा निवासी महिला का नैनीताल के होटल में हत्या के मामले में हत्यारोपी युवक को कोतवाली से अदालत ले जा रही पुलिस को लापरवाही भरी पड़ गई। कोतवाली के प्रवेश द्वार के बाहर ही कुछ युवकों ने हत्यारोपी इमरान पर हमला कर दिया। उस पर थप्पड़ों की बरसात हो गई। इस पर पुलिस जैसे तैसे इमरान के बचाकर दोबारा से कोतवाली ले गई और फिर कुछ देर बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत ले जाया गया।
इससे पहले पुलिस ने इमरान को मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इमरान ने बताया है कि दीक्षा और उसके बीच पिछले दो ढाई महीनों से छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद हो रहे थे, जिसकी वजह से वह अब दीक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था। उस रात भी जन्मदिन की पार्टी समाप्त होने के बाद जब उनके मित्र दंपति अपने कमरे में चले गए तो दोनों के बीच दोबारा से विवाद हो गया। गुस्साए इमरान ने उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और तुरंत ही नैनीताल छोड़ दिया। लेकिन कहते हैं न कानून के हाथ बहुत लंबे होते हें। उसकी चालाकी धरी रह गई और पुलिस ने कल उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर उसके सही ठिकाने पहुंचा ही दिया।
लेकिन पुलिस की छोटी सी लापरवाही आज उसके लिए बड़ी फजीहत बन गई। मीडिया के सामने पेश करने के बाद पुलिस के कुछ सिपाही इमरान को जेल ले जाने के लिए निकले। कोतवाली के बाहर तक वे उसे पैदल ही लाए। जहां पहले से ही खड़े कुछ युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। युवक उसे थप्पड़ मर रहे थे। युवकों का कहना था कि दिल्ली से अपनी महिला मित्र के यहां लाकर उसकी हत्या करने की घटना ने नैनीताल शहर का नाम पूरे देश में बदनाम करके रख दिया है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल रोड के बगल से बहने वाली नहर से मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव
अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी भी हैरान परेशान दिखे। इमरान के हमलावरों के हाथों से छुड़ा कर तुरंत ही कोतवाली के अंदर ले जायश गया जहां से उसे कुछ देर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत के लिए ररवाना किया गया। अभी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावर कौन थे, लेकिन माना जा रहा है कि वे हिेंदू वादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं।