नालागढ़ ब्रेकिंग : वाह जी वाह! नगर परिषद में ऐसे बह रही विकास की गंगा, दो सड़कों का कुछ ही घंटों में वर्तमान और पूर्व विधायक ने किया शिलान्यास

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनैतिक प्रतिस्पर्धा तो सबको पता ही है लेकिन सोलन जिले के नालागढ़ की नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक ने आज अलग अलग दो सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ प्रतिस्पर्धा की सभी हदों को तोड़ कर रख दिया।


आपको बता दें कि वार्ड नंबर 7 में बाजार की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करके नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा करके घर पहुंचे भी नहीं होंगे कि इस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ इसी सड़क का दोबारा से शुभारंभ कर दिया। इस पर भी दोनों नेताओं का मन नहीं भरा दोनों अब एक दूसरे पर श्रेय लेने की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

रिबन काट कर सड़क निर्माण का शुभारंभ करते वर्तमान विधायक लखविंदर राणा


इस बारे में जब हमने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा से बात की तो उन्होंने कहा कि शहरवासियों की काफी लंबे समय से सड़क के निर्माण की मांग थी। शहरवासियों व कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने यह मांग उनके सामने रखी थी। उसके बाद उन्होंने इस सड़क के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करवा और अब इसका शुभारंभ किया। जल्दी इस सड़क का निर्माण करवाने के बाद यह मार्ग जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

नारियल तोड़ते भाजपा के पूर्व विधायक केएल ठाकुर


साथ ही लखविंदर सिंह राणा ने पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तो वह विधायक थे तब तो उन्होंने कोई उद्घाटन किया नहीं, लेकिन अब वह ना तो विधायक है और ना ही किसी पद पर हैं और वह कहीं पर भी अपना नारियल उठाकर उद्घाटन व शुभारंभ करने को निकल पड़ते हैं। विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि पूर्व विधायक अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और खुद को मुख्यमंत्री से भी ऊपर समझने लगे हैं। जगह-जगह जाकर अपनी ही पार्टी को बेइज्जत कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में कोई उद्घाटन माफिया राज चल रहा है तो वह पूरे विधायक कृष्ण लाल ठाकुर का है।

नारियल तोड़ते भाजपा के पूर्व विधायक केएल ठाकुर

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में करीबन डेढ़ सौ के करीब ठेकेदार हैं और ठेका पूर्व विधायक के बेटों को ही दिया जाता है और वह घटिया किस्म का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खनन माफिया का जितना भी कारोबार है वह पूर्व विधायक धड़ल्ले से कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम व पूर्व मंत्री तक के लोग कहीं पर जाकर किसी भी तरह का ना तो कोई उद्घाटन कर रहे हो ना ही शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का एक इकलौता नेता लोगों को गुमराह करने के लिए जगह-जगह नारियल उठाकर घूमता फिरता है। हर जगह श्रेय लेने के लिए पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई विकास कार्य चल रहा है वह विधायक द्वारा करवाया गया है और वह विधायक निधि के माध्यम से ही करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अपने किसी भी व्यक्ति को परिषद में पार्षद तो मनोनीत नहीं करवा पाए और अब वह किस मुंह से लोगों को गुमराह करने के लिए बाजारों में घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर
पूजा पाठ करते लखविंदर राणा


इस बारे में हमने पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर से भी बात की तो उन्होंने कहा कि वह दूसरी बार नहीं बल्कि पहली बार ही इसका शुभारंभ करने आया हूं और सरकारी तौर पर आए हैं। इन दोनों मार्गों का शुभारंभ करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों पर लाखों रुपया खर्च करके निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ लखविंदर राणा पहले ही कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डबल मंडी के दिन बढ़े मटर के दाम, आया 2रुपए का उछाल, करसोग के मटर की बढ़ी डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *