नैनीताल…….लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी बेखोप नशे के तस्कर, 52 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड की नशामुक्त बनाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन फिर भी नशे के तस्करों का हौसला कम नहीं हो रहा है। नैनीताल पुलिस ने 52 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनन्द भरणें के द्वारा कुमांयू के प्रत्येक जिले को नशा मुक्त बनाने के लिये नशे के तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर सभी जिलों में तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु लगातार मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

इस क्रम में जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पास चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-40 वर्ष के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

पूछताछ अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चण्डीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। होली की छुटिटयों में अपने घर आया था अधिक पैसा कमाने के चक्कर में मिलक, रामपुर निवासी वीरपाल से अवैध स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में बेच कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस कार्य में पुलिस टीम के
1- श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी।
2- श्री राजवीर सिंह नेगी (प्रभारी एसओजी ) ।
3-उ0नि0 श्री पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी0पी0 नगर।
4-उ0नि0 प्रवीण कुमार कोतवाली हल्द्वानी।
5- हे0 कानि0 कुन्दन कठायता ( एसओजी )।
6- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह ( एसओजी )।
7- कानि0 दिनेश नगरकोटि ( एसओजी )।
8- कानि0 भानू प्रताप (एसओजी )।
9- कानि 0 अनिल गिरी (एसओजी )।
10-कानि0 तारा सिंह कोतवाली हल्द्वानी।
11- कानि0 अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।
आई0जी कुमायूॅ महोदय नीलेश आनन्द भरणे द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट द्वारा पुलिस टीम को 5000/- हजार रू0 नगद पुररूकार देने की घोषण की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *