पति-पत्नी और वो…#नालागढ़ : प्रेमिका के लिए पति ने दुत्कार दी अपने दो बेटों की मां, सिस्टम और पति से हारी महिला बोली- अब आत्मदाह के सिवाए कोई रास्ता नहीं
नालागढ़। पति पत्नी और वो की कहानी पर आपने कई हिंदी फिल्में देखी होंगी लेकिन असल जिंदगी में यह त्रिकोण कैसी तबाही लेकर आता है यह जानना है तो आप न्यू नालागढ़ की रहने वाली उस महिला से मिलिए जो प्रताड़नाओं व पुलिस के ढीले रवैये से तंग आकर अब आत्मदाह की धमकी दे रही है। इस महिला का हंसता खेलता परिवार एक झटके में उस वक्त बिखर गया जब उसे पता चला कि उसके और पति के बीच ‘तीसरी’आ गई है।
मामला न्यू नालागढ़ कॉलोनी का है, जहां एक महिला द्वारा अपने ही पति पर आरोप लगाया गया है कि वह उसे और उसके बच्चे को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ रहने लग गया है। पीड़िता का आरोप है कि पति और उसकी प्रेमिका उसके मार—पीट करते हैं। उसका पति व प्रेमिका जबरन उससे तलाक मांग रहे हैं, लेकिन वह अपने पति को तलाक नहीं देना चाहती क्योंकि उसके बेटे बड़े हो चुके हैं। उम्र की इस दहलीज में पति द्वारा ठुकराई गई यह महिला अपने पति व छोटे बेटे को लेकर न्याय की तलाश में पुलिस के इस दरवाजे से उस दरवाजे भटक रही है।
पीड़िता ने पुलिस थाना नालागढ़, एसपी बद्दी, डीएसपी नालागढ़, एसडीएम नालागढ़ एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पीड़िता का कहना है कि आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब पीड़िता ने अपने बच्चे और अपने बूढ़े बाप के साथ मिलकर पूरे सिस्टम से हार मान कर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है। हालांकि इस बारे में एसपी बद्दी मोहित चावला ने कार्रवाई की बात कही है।
इस बारे में पीड़ित महिला सीमा देवी (काल्पनिक नाम) का कहना है कि उसकी शादी राजकुमार नामक युवक से करीबन 15 साल पहले दोनों परिवारों की सहमति व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने पति के गांव मंगूवाल में रहते थे तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही वह न्यू नालागढ़ कालोनी में रहने आए तो उसका पति एक अन्य महिला के संपर्क में आ गया और तब से ही उसके साथ उसका पति मारपीट करने लगा। पति ने उसे शारीरिक मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला के अनुसार पति इन दिनों अपनी प्रेमिका के साथ एक किराए के कमरे में रह रहा है। पीड़िता का कहना है कि 3 दिन पहले जब वह अपने घर पर थी तो रात के समय में उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ ही घर में आ गया और उसके साथ दोनों ने जमकर मारपीट की। जब उसने पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत की तो उल्टा उसे ही हिरासत में ले लिया गया। पीड़िता का कहना है कि अब तक पुलिस ने उसके पति के और उसकी प्रेमिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस वाले उससे राजकुमार की पत्नी होने का भी सबूत मांग रहे हैं।
पीड़िता के अनुसार महिला पुलिस थाना बद्दी से यह कहकर धमकाया गया कि अगर बार बार यहां पर शिकायत लेकर आएगी तो उसे किसी अन्य झूठे केस में फंसाकर अंदर कर दिया जाएगा। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी को 15 साल हो चुके हैं और उसका करीबन 14 साल का बड़ा बेटा है। और एक छोटा बेटा जो उसके साथ रहता है। बड़े बेटे को उसका पति अपने साथ ले गया है, आरोप है कि पति बड़े बेटे को लालच देकर अपने पास रखता है। उसके बेटे से भी उससे गाली-गलौज करवाता रहता है। पीड़िता का कहना है कि अब वह जाए तो जाए कहाँ। पीड़िता का कहना है कि वह इस सिस्टम से खासी परेशान हो चुकी है और अब उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई और रास्ता नहीं बचा है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उसे न्याय नहीं दिया गया तो वह अपने बच्चे के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होगी इसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन और उसके पति व उसकी प्रेमिका की होगी।
इस बारे में जब हमने पीड़िता के पिता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बड़ी-बड़ी बातें तो करती है लेकिन असल जिंदगी में यह बातें सिर्फ नारों तक ही सीमित हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी 15 वर्ष पहले की थी लेकिन उसकी बेटी को अब उसका पति छोड़कर किसी अन्य महिला के साथ रहने लगा है।
जिसको लेकर पूरे पुलिस प्रशासन के पास उन्होंने शिकायत कीं अब वे पुलिस के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर रात को करीबन 12:00 बजे के आसपास उसके घर आकर जबरन मारपीट करता है। उन्होंने सिस्टम से तंग आकर पुलिस प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं दिलाया गया तो वह आत्मदाह का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएंगे।
इस बारे में जब हमने महिला के पति राजकुमार से बात की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि वह महिला से तलाक चाहते हैं। पति का कहना है कि उनकी ओर से महिला को रहने के लिए पूरा मकान न्यू नालागढ़ कॉलोनी में दे रखा है। एक अन्य मकान भी उसी महिला को दिया गया है। जिससे उसे हर माह करीब 60 हजार रूपयों की इनकम होती है।
इस बारे में जब हमने एसपी बद्दी मोहित चावला से बातचीत की कोशिश की तो उन्होंने कहा अपने कार्यालय के काम से शिमला गए हुए हैं,उनके ध्यान में यह मामला है और इसमें जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।