उत्तराखंड…दुखद: गंगा में नहा रहे दो युवक बहे, सर्च आपरेशन जारी

रुडकी। गांव के पास गंगा में नहा रहे सोंपरी के तीन में से दो युवक पानी की तेज धारा में बह गए। रायसी चौकी पुलिस और ग्रामीण घंटों उन्हें ढूंढते रहे, पर उनका कोई पता नहीं चला। सूचना पर हरिद्वार से पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में गंगा को खंगाल रही है।
लक्सर की रायसी पुलिस चौकी का सोंपरी गांव गंगा नदी से थोड़ी ही दूर पर बसा है। शनिवार सुबह गांव के तीन दोस्त ललित पुत्र महिपाल, अंकित पुत्र नरेश कुमार और अक्षय पुत्र सुशील कुमार गंगा किनारे के पास उथले पानी में नहा रहे थे। तीनों युवकों की उम्र तकरीबन बीस-बीस साल बताई गई है। नहाते समय अंकित थोड़ा आगे चला गया। आगे पानी न केवल गहरा था। बल्कि वहां धारा का बहाव भी काफी तेज था। अंकित पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसने शोर मचाया तो पास में नहा रहा उसका दोस्त ललित उसे बचाने गहरे पानी की तरफ चला गया।

गहरे पानी मे अंकित को बचाने के बजाए ललित भी तेज धारा के साथ बह गया। तीसरा दोस्त अक्षय उनसे दूरी पर था। जब तक वह दोस्तों को बचाने पहुंचा, तब तक वे दोनों पानी की धारा में बहकर काफी आगे चले गए थे। अक्षय की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण और रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी भी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे।

पुलिस और ग्रामीण मिलकर घंटों तक दोनों युवकों को ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। बाद में हरिद्वार से एसडीआरएफ की गोताखोर टीम बुलाई गई। टीम पानी में बहे दोनों युवकों की तलाश के लिए मोटर बोट की मदद से गंगा नदी में पेट्रोलिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा ब्रेकिंग : पहले ही दिन यमुनोत्री धाम से लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, चारों धामों में पहुंचे 45 हजार यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *