बिगड़े बोल…नालागढ़ : नगर परिषद के सभासदों की भरी सभा में विधायक की पूर्व एसपी पर गैरवाजिब टिप्पणी हो रही वायरल, अब विधायक पम्मी बोले— यह मेरे खिलाफ साजिश
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की दून विधनसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी इन दिनों चर्चाओं में हैं। इसकी वजह बना है उनका एक वीडियो क्लिप जिसमें वे बद्दी के पूर्व एसपी रोहित मालपानी पर व्यंगात्मक टिप्पणी करके नगर परिषद के सभासदों की वाहवाही लूट रहे हैं। लेकिन अब उनका यह क्लिप उनकी परेशानी की वजह बन गया है। सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल हो गया है। लोग विधायक की इस टिप्पणी गैरवाजिब ढंग से की गई टिप्पणी करार दे रहे हैं। उनका कहना था कि मजाक में ही सही एक बैठक के दौरान सभासदों के बीच उन्होंने पूर्व एसपी को लेकर जो कुछ कह डाला वह उनकी अपनी कार्यक्षमता पर सवालिया निशान भी लगा रहा है।
दरअसल नगर परिषद बद्दी के सदस्योंं के साथ विधायक परमजीत सिंह पम्मी की वीरवार को एक बैठक थी। बैठक के दौरान मुद्दा उठा कि कोरोना काल में रिहायशी इलाकों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए वेरीगेट लगाए गए थे और किसी गाड़ी द्वारा वेरीगेट को तोड़ दिया गया। बाद में एसपी ने नगर परिषद को नोटिस तो भेज दिया लेकिन जसि गाड़ी ने बेरीकेट तोड़ा उस पर कोई कार्रावाई नहीं की गई। एक सभासद ने यह बात बताई तो विधायक का परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि ‘चल मालपानी चल गया भतेरा माल पानी ले गया, तुसी छड़ो’ यानी अब मालपानी यहां से चले गए हैं और वह बहुत सारा मालपानी एकत्रित करके चले गए हैं। विधायक ने यह कहा तो कई साले लोगों के हंसने की आवाजें आने लगती हैं।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/197408884166421/posts/1003098410264127/
विधायक के इस जवाब का वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । लोग विधायक को ही कटघरे में खड़ा भी कर रहे हैं। विधायक के एक आईपीएस अधिकारी के प्रति इस तरह के टिप्पणी करना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। जब उन्हें पता था कि एक अधिकारी मालपानी जुटा रहा है तो उन्होंने सत्ताधारी होने के नाते इसका विरोध क्यों नहीं किया। और अब जब अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है तो भरी सभा में इस तरह की अनावयश्क टिप्पणी करने का आचित्य क्या है।
कालाधंधा…हल्द्वानी: राजपुरा के धोबीघाट के पास चीता पुलिस को देख बाइक छोड़ भागे शराब तस्कर, देसी शराब के 39 पव्वे बरामद
हमने भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि कमेटी के लोगों ने सवाल उठाया था कि मालपानी उनके ऊपर एक्शन कर गए हैं तो उन्होंने कहा कि मालपानी जो भी करके गए हैं। वह अच्छा ही करके गए हैं। उनके द्वारा किसी भी प्रकार की एसपी के खिलाफ कोई उनके खिलाफ टिप्पणी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की चाल है और इसे मुद्दा बनाया जा रहा है। पर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें, हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI