फसल बर्बाद @ नालागढ़ : मक्की की खड़ी फसल पर कीड़े की मार, सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी फसल तबाही के कगार पर
नालागढ़। हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी -बरोटीवाला- नालागढ़ में एक बार फिर किसानों की मेहनत पर पानी फिरता दिख रहा है। क्षेत्र में इन दिनों किसानों मक्की की फसल की खड़ी फसल पर कीड़ों नेहमला बोल दिया है।
कीड़े ने सैकड़ों बीघा जमीन पर खड़ी मक्की की फसल को बर्बाद कर दिया है। मक्की को लगे इस कीड़े के कारण मक्की का पौधा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है और उसमें अब छल्ली को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है।
फसल बर्बाद होने के कारण क्षेत्र के किसान खासे परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछली बार भी इसी कीड़े की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हुई थीं और इस बार भी इसी कीड़े की वजह से फसल अपनी आखों से बर्बाद होते देखना उनकी नीयती बन गई है।
देखें वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=998188424088459&id=197408884166421
किसानों का कहना है कि हरियाणा के फरीदाबाद से एक डॉक्टरों की टीम मौके पर आई थी, लेकिन उनके द्वारा कहा गया था कि जो दवाई वह बता रहे हैं उनका छिड़काव करें और यह कीड़ा नष्ट हो जाएगा लेकिन दो-दो बार छिड़काव करने के बावजूद भी कीड़ा तो नष्ट नहीं हुआ।
उनकी सैकड़ों बीघा जमीन पर खड़ी मक्की की फसल बर्बाद हो चुकी है अब किसान पहाड़ी क्षेत्र की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग उठज्ञ रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वह आर्थिक तौर पर बर्बाद हो जाएंगे और अपना गुजर-बसर करने में भी उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अब देखना यह होगा कि का सरकार किसानों को आ रही परेशानियों को लेकर कोई ठोस कदम उठाती है। कब किसानों को आ रही परेशानियों से निजात मिलती है।