मोदी जी कहिन #नालागढ़ : एलईडी स्क्रीनों नालागढ़ तथा दून विधानसभा क्षेत्रवासियों ने देखा प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम
नालागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 सितम्बर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों संबोधित किया। इस अवसर उन्होंने प्रदेश वासियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रथम खुराक प्राप्त करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर बधाई दी।
इस संवाद कार्यक्रम का नालागढ़ तथा दून विधानसभा क्षेत्रों में 4 स्थानों पर एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से लाईव प्रसारण दिखाया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को क्षेत्रवासियों द्वारा देखा गया।
जागो बहनों #नालागढ़ : पोषण माह के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ट्रक यूनियन नालागढ़ के हाॅल तथा रामशहर स्थित ग्राम पंचायत हाॅल में लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी जबकि दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में सन सिटी मार्ग पर निमन्त्रण रिसॉर्ट्स हाॅल तथा ग्राम पंचायत चण्डी में बीएड कालेज हाॅल में क्षेत्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संवाद कार्यक्रम का आनंद लिया।
सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सरकार के कोविड-19 से संबंधित नियमों की बखूबी से अनुपालन की गई। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रवासियों ने भी भाग लिया।