नालागढ़ न्यूज : बसपा ने बनाई चुनावी रणनीति, गोपाल बने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र महासचिव, कई लोग संगठन में हुए शामिल
नालागढ़। बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग जिला सोलन की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गईं। बैठक की अध्यक्षता जिला सोलन प्रभारी वरिन्दर कुमार भाटिया ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद और प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर मोहन लाल साहनी उपस्थित हुए।
नालागढ़ ब्रेकिंग : पूर्व विधायक के बेटे पर लगे दस लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को हथोड़ों और डंडों से पीटने के आरोप, मुकदमा दर्ज
इसमें इसमे शिमला लोक सभा प्रभारी विक्रम सिंह,प्रभारी डी आर भटिया,सुरेश कुमार उपा अध्यक्ष जिला सोलन ,संजीव कुमार अध्यक्ष अर्की,रामपाल बैंस अध्यक्ष नालागढ विधानसभा,पारस बैंस अध्यक्ष दून अध्यक्ष,रणजीत सिह सचिव,राधा कृषण शामिल रहे। बैठक में गोपाल को नालागढ़ विधान सभा के महासचिव चुना गया।
बैठक में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के बारे में रणनिति बनाने की चर्चा की गई, और सभी विधान सभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान कई ग्रामीण बसपा में शामिल भी हुए।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20