नालागढ़ न्यूज : हर्षोल्लास से मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, कोरोना योद्धाओं व समाजसेवियों का सम्मान

नालागढ़। हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल स्तरीय 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह नालागढ़ में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। पुराने वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त कर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने पुलिस, होमगार्ड की मार्चपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों और कोरोना काल के दौरान योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया, जबकि इस बार कोरोना के चलते किसी भी प्रकार का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किया गया।


मुख्यातिथि एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपने अस्तित्व में आने के बाद विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला का भी बड़ी तेजी के साथ विकास और विस्तार हुआ और बीबीएन प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के रूप में भी विख्यात हुआ है।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों को याद करते हुए लोगों से उनकी सीखों को अपने जीवन में धारण करने का आह्वाहन किया। इसके अलावा एसड़ीएम नालागढ़ द्वारा कोरोना काल में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले योद्धाओं व शहीदों के परिवार वालों को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : सात सालों से हत्या व जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद विचाराधीन महिला कैदी की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *