नालागढ़ न्यूज : जिनके जिम्मे है गांवों में कोविड नियमों का पालन कराना, वे अपने ही कार्यक्रम में उड़ा रहे थे नियमों का मजाक, पुलिस बोली— जांच के बाद नियमों के तहत होगी कार्रावाई

नालागढ़। एक तरफ सरकार पंचायत प्रधानों के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के नियमों के प्रति जहां जागरूक कर रही है। वहीं अब चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि ही कोविड-19 के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। मामला नालागढ़ का है जहां पर पंचायत प्रधान एसोसिएशन की बैठक सल्लेवाल के एक निजी होटल में आयोजित की गई थी। जिसमें पंचायत प्रधानों द्वारा अपना अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी चुनने थे।
पंचायत प्रधान एसोसिएशन के चुनाव भी हो गए, लेकिन इस दौरान अपनी पंचायत भर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाले प्रधान स्वयं इन नियमों को अपनाते नहीं दिखे। सोशल मीडिया पर पंचायत प्रधान एसोसिएशन के चुनावों की जो फोटोज डाली गई है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि 40 के करीब लोग ग्रुप में खड़े हैं और ना तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है और ना ही ज्यादातर लोगों द्वारा मास्क लगाए गए हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चुने गए प्रतिनिधि इस कोविड 19 जैसी बीमारी को लेकर कितने गंभीर है ।
इस बारे में जब हमने डीएसपी नालागढ़ विवेक चाहल से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया के माध्यम से पता चला है अगर ऐसा हुआ है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यहां सबसे बड़ा सवाल क्षेत्र के ही लोग उठा रहे हैं कि अगर कोई सड़क से गुजर रहा है और उसने मास्क नहीं लगा रखा है तो उसका उसी समय 500 का चालान काट दिया जाता है और यहां पर 3 दर्जन से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित है और ना उन्होंने मास्क लगा रखे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है तो इस पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : धर्मपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए चार में से दो चोरों को अर्की पुलिस ले गई कस्टडी ट्रांसफर पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *