नालागढ़… राजनीति:भाटियां पंचायत के सबसे कम उम्र के उप प्रधान सतीश सैनी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल
नालागढ़ (गुरदयाल दयाली)। नालागढ़ के तहत भाटिया पंचायत के उप प्रधान सतीश सैनी द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आपको बता दें कि सतीश सैनी नालागढ़ क्षेत्र की बात की जाए तो सबसे कम उम्र के उप प्रधान बने हैं और वह भारी बहुमत से उन्होंने उप प्रधान का चुनाव जीता था आपको बता दें कि सतीश सैनी द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंडी में जाकर आम आदमी पार्टी के हिमाचल राज्य प्रभारी दुर्गेश पाठक एवं राज्य संगठन मंत्री सतेंद्र टोंगर के उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली ,और उन्होनें अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है ।
और वह आम आदमी पार्टी की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और आने वाले दिनों में वह आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की बात कह रहे हैं।
इस बारे में जब हमने भाटिया पंचायत के उपप्रधान व युवा नेता सतीश सैनी से बातचीत की तो उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंडी में आयोजित आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि वह पहले से ही समाजसेवी के तौर पर काम करते रहे हैं और गरीब परिवारों और असहाय लोगों ,गरीब बच्चों की मदद करते रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हुए हैं जिसके चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना है और अब वह आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाएंगे और नालागढ़ क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का भी वह सपना लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी को भी नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे वह उनका साथ देकर नालागढ़ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजेंगे और उन के माध्यम से अपने क्षेत्र का विकास करवाएंगे । और दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का वह संकल्प लेकर चल रहे हैं।