नालागढ़…समाज सेवा: 7 मेधावी एवं 14 निर्धन छात्र-छात्राओं को बतौर छात्रवृति 55 हजार की राशि की गई वितरित

नालागढ़ (गुरदयाल दयाली) । कंगारू चैरिटेबल एव एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा नानोवाल के 7 मेधावी एवं 14 निर्धन छात्र-छात्राओं को बतौर छात्रवृति 55 हजार 200 रुपए की राशि वितरित की। समारोह की अध्यक्षता कंगारू उद्योग निहला खेड़ा के उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद खानपुरी व मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक सुनील तंवर ने की। इस अवसर पर सुनील तंवर ने कहा कि कंगारू उद्योग हमेशा ही समाज सेवा एवं इलाके के जनहित में बढ़चढ़ कर भाग लेता है। मेधावी छात्र-छात्राओं में आकांक्षा, मुस्कान, बिंदु, शिवम, मनीष, प्रियंका और गुरप्रीत कौर तथा निर्धन छात्र-छात्राओं में पवन, मिलन, प्रियंका, कंचन, फरीदा, गफार महोम्मद, पोली, मुस्कान, हरप्रीत, सरोज, पीरबक्ष, रणदीप, कमला और रजनी शर्मा को छात्रवृति प्रदान की गई। पाठशाला की प्रधानाचार्य बबीता परमार, सुशील कुमार और राजकुमार सैनी ने उद्योग प्रबंधन का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पाठशाला के प्रधानाचार्य बबीता परमार, मैनेजर एकाउंट्स विजय शर्मा, कार्मिक अधिकारी रणवीर सिंह, रविंद्र शर्मा, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : राहगीर से मारपीट व लूटपाट करने वाले सहारनपुर के जावेद और नावेद गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *