नालागढ़…समाजसेवा:अग्निकांड पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई अनुराग फाउंडेशन, पीड़ित परिवारों को प्रदान की गई राशन की कीटस
नालागढ़ (सर्बजीत भागी )।उपमंडल नालागढ़ के तहत मझौली पंचायत झीड़ा गांव में बीते दिनो एक दर्जन से ज्यादा गरीब परिवारों के मकानों का सारा सामान भीषण अग्निकांड में जलकर खाक हो गया था। और एक दर्जन से ज्यादा परिवार सड़क पर आ गए थे. जिसको लेकर स्थानीय सामाजिक संस्थाएं भी अब आगे आई हैं और उनके द्वारा इन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाये गयें है।
आपको बता दें कि अनुराग फाउंडेशन की ओर से भी इन एक दर्जन से ज्यादा पीड़ित परिवारों के लिए राशन व खाने पीने की बस्तुओं की व्यवस्था करवाई गई है अनुराग फाउंडेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को खाने पीने की वस्तुओं व राशन की कीटस वितरित की गईं है। और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए भी आश्वासन दिया गया है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश कुमार चंदेल का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है नालागढ़ का क्षेत्र के तहत मझौली पंचायत के एक गांव में एक दर्जन से ज्यादा परिवारों के घरों में बीते दिनों आग लगी थी जिसके कारण उनका सारा सामान जलकर स्वाह हो गया था. उन्होंने कहा कि वह नालागढ़ में मौजूद तो नहीं है लेकिन उन्होंने इन परिवारों के लिए राशन व खाने पीने की व्यवस्था करवाई है और उनकी टीम द्वारा राशन की कीटस पीड़ित परिवारों को वितरित की गई है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।